न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Updated Tue, 26 May 2020 12:36 AM IST
ख़बर सुनें
राजस्थान में आए दिन सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भरतपुर के कामां थाना इलाके में 13 साल की दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस शर्मनाक वारदात का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की 17 सप्ताह की गर्भवती हो गई और फिर परिजन इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि 13 साल की दलित लड़की 17 सप्ताह की गर्भवती हो गई है।
परिजनों को भी इस बात का पता उस समय चला जब पेट में दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। और जांच में वह लड़की 17 सप्ताह की गर्भवती पाई गई। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
कामां पुलिस थाने में परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार पीड़िता 17 सप्ताह की गर्भवती है। परिजनों के अनुसार लगभग चार महीने पूर्व गांव के ही तीन युवकों ने उसको रास्ते में पकड़ लिया और सरसों के खेत में तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वे लोग उसके साथ मौका मिलने पर बार-बार दुष्कर्म करते रहे। इससे वह गर्भवती हो गई।