न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 07 May 2020 12:42 AM IST
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
कल सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच पीएम मोदी संबोधित करेंगे। लॉकडाउन-3 के बाद पीएम मोदी का ये पहला संबोधन होगा। उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन के दौरान वे लॉकडाउन से जुड़ी बातें सामने रख सकते हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है। इसे संबोधित करते हुए पीएम मोदी अपने विचार रखेंगे। इस समारोह में संस्कृति मंत्रालय और टूरिज्म मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल होंगे।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना समारोह को लाइव दिखाया जाएगा। ये समारोह पवित्र गार्डन लुम्बिनी, नेपाल, महाबोधि मंदिर, बोधगया, भारत, मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, भारत, परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर, भारत, अनुराधापुरा स्तूप परिसर, श्रीलंका, बौधनाथ, स्वयंंभू, नमो स्तूप, नेपाल के दूसरे लोकप्रिय बौद्ध स्थल पर किया जाएगा।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान बुद्ध का सत्य, शांति और करुणा का संदेश सदैव मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा।
PM @narendramodi shall be participating a Buddha Purnima programme tomorrow via technology.
The programme is being organised in honour of the Victims and frontline warriors of COVID-19. https://t.co/G6Mccn4bMP
— PMO India (@PMOIndia) May 6, 2020