प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतर्ते
– फोटो : फाइल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतर्ते के साथ कोरोना महामारी पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किफायती चिकित्सीय उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी भारत की क्षमता का उपयोग पूरी मानवता की सेवा के लिए जारी रखा जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी सरकारों की ओर से उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की।
बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि किफायती चिकित्सीय उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी भारत की क्षमता का उपयोग पूरी मानवता की सेवा के लिए जारी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत और फिलीपींस कोरोना महामारी के स्वास्थ्य संबंधी एवं आर्थिक प्रभाव को कम करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे साझा दृष्टिकोण को आकार देने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे।’
बयान में कहा गया है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने देश को भारत की ओर से जरूरी चिकित्सीय उत्पादों की आपूर्ति बरकरार रखे जाने की सराहना की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति दुतर्ते को भरोसा दिलाया कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत फिलीपन को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों नेताओं ने भारत और फिलीपींस के द्विपक्षीय संबंधों में हुई हालिया प्रगति को लेकर भी संतोष प्रकट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतर्ते के साथ कोरोना महामारी पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किफायती चिकित्सीय उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी भारत की क्षमता का उपयोग पूरी मानवता की सेवा के लिए जारी रखा जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी सरकारों की ओर से उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की।
बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि किफायती चिकित्सीय उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी भारत की क्षमता का उपयोग पूरी मानवता की सेवा के लिए जारी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत और फिलीपींस कोरोना महामारी के स्वास्थ्य संबंधी एवं आर्थिक प्रभाव को कम करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे साझा दृष्टिकोण को आकार देने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे।’
बयान में कहा गया है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने देश को भारत की ओर से जरूरी चिकित्सीय उत्पादों की आपूर्ति बरकरार रखे जाने की सराहना की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति दुतर्ते को भरोसा दिलाया कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत फिलीपन को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों नेताओं ने भारत और फिलीपींस के द्विपक्षीय संबंधों में हुई हालिया प्रगति को लेकर भी संतोष प्रकट की।
Source link
Nội dung rõ ràng và dễ hiểu, mình học được nhiều điều.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!
Web lừa đảo , nội dung xấu độc , khuyến cáo không nên truy cập
Share link tải phần mềm có dính virus, cài vào là mất hết dữ liệu.