वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Updated Thu, 07 May 2020 01:16 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए दावा किया कि भारत मौजूदा तनाव का इस्तेमाल करके घुसपैठ के जवाब के बहाने उनके देश के खिलाफ फर्जी आरोपों का अभियान शुरू कर सकता है। भारत ने जब कश्मीर में अशांति के पीछे पाकिस्तान के दो पक्षों के बीच मौखिक युद्ध बढ़ने की वजह बताई तो इमरान इसे ट्विटर पर लेकर चले गए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले फर्जी आरोप अभियान के बहाने भारत के लगातार प्रयासों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूं। एलओसी के पार घुसपैठ के भारत द्वारा नवीनतम आधारहीन आरोप इस खतरनाक एजेंडे की निरंतरता हैं।’
खान ने यह भी दावा किया कि कश्मीर में हिंसा स्थानीय थी। उन्होंने एक बार फिर बेबुनियाद आरोप लगाया कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर ऐसी नीतियां अपना रही है जो दक्षिण एशिया की शांति को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने से पहले कार्य करना चाहिए।’
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने भी भारत के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘भारत द्वारा आतंकी लॉन्चिंग पैड्स के आरोप का मतलब पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार करना है।’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए दावा किया कि भारत मौजूदा तनाव का इस्तेमाल करके घुसपैठ के जवाब के बहाने उनके देश के खिलाफ फर्जी आरोपों का अभियान शुरू कर सकता है। भारत ने जब कश्मीर में अशांति के पीछे पाकिस्तान के दो पक्षों के बीच मौखिक युद्ध बढ़ने की वजह बताई तो इमरान इसे ट्विटर पर लेकर चले गए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले फर्जी आरोप अभियान के बहाने भारत के लगातार प्रयासों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूं। एलओसी के पार घुसपैठ के भारत द्वारा नवीनतम आधारहीन आरोप इस खतरनाक एजेंडे की निरंतरता हैं।’
खान ने यह भी दावा किया कि कश्मीर में हिंसा स्थानीय थी। उन्होंने एक बार फिर बेबुनियाद आरोप लगाया कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर ऐसी नीतियां अपना रही है जो दक्षिण एशिया की शांति को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने से पहले कार्य करना चाहिए।’
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने भी भारत के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘भारत द्वारा आतंकी लॉन्चिंग पैड्स के आरोप का मतलब पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार करना है।’
Source link