प्रवेंद्र गुप्ता, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Sun, 03 May 2020 04:19 PM IST
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए शहर में अलग श्मशान स्थल बनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है और अयोध्या रोड के एक गांव का नाम भी लगभग तय है। कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनके शव दफनाने को लेकर राजधानी सहित अन्य जगह में हो रहे विवाद को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
बीते माह कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद ऐशबाग कब्रिस्तान में उसका शव दफनाने पर स्थानीय लोगों ने बवाल किया था। इसके चलते पुलिस और प्रशासन के अफसरों को परेशानी उठानी पड़ी थी। मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।
वहीं, कई अन्य शहरों में भी कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनके शव दफनाने को लेकर विरोध और बवाल की खबरें आ चुकी हैं। इसे देखते हुए अब नगर निगम ने राजधानी में कोरोना से मरने वाले मरीजों के लिए अलग श्मशान स्थल बनाने की तैयारी की है।
उत्तरधौना गांव का नाम प्रस्ताव