न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पलक्कड़
Updated Thu, 04 Jun 2020 04:43 PM IST
पिनराई विजयन (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
In a tragic incident in Palakkad dist, a pregnant elephant has lost its life. Many of you have reached out to us. We want to assure you that your concerns will not go in vain. Justice will prevail.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) June 4, 2020
उन्होंने कहा, केरल का समाज ऐसा है जो अन्याय के खिलाफ उठने वाली आवाज का सम्मान करता है। अगर इस घटना में कुछ अच्छा है तो वह यह है कि अब हम यह जान गए हैं कि अन्याय के खिलाफ हम अपनी आवाज दूसरों को सुना सकते हैं। आइये ऐसे इंसान बनें जो हर समय, हर कहीं और अन्याय के हर स्वरूप के खिलाफ आवाज उठाए।
बता दें कि केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने फल में पटाखे भर कर खिला दिए थे। इससे हथिनी के मुंह में धमाका हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर हथिनी और उसके बच्चे की मौत को लेकर लोगों ने दुख जताया और ऐसा करने वालों को जानवरों से भी बदतर बताया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई : जावड़ेकर
वहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी गुरुवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र ने केरल में हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि जानवरों को पटाखे खिलाकर मारो।
Cách viết của bạn rất gần gũi và dễ hiểu.
Không thể không thả tim cho bài viết này!
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo , nội dung xấu độc , khuyến cáo không nên truy cập
Web lừa đảo trắng trợn, nạp tiền vào là mất hút.
Chúng mày cầm tiền lừa đảo của người khác có ngủ ngon không?