Kerala Cm Pinarati Vijayan Said Investigation In Underway In A Case Where A Pregnant Elephant Lost Its Life – हथिनी की मौत: सीएम विजयन बोले, दोषियों को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पलक्कड़
Updated Thu, 04 Jun 2020 04:43 PM IST

पिनराई विजयन (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है। तीन लोग संदिग्ध हैं। हम दोषियों को सजा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। 
 

उन्होंने कहा, केरल का समाज ऐसा है जो अन्याय के खिलाफ उठने वाली आवाज का सम्मान करता है। अगर इस घटना में कुछ अच्छा है तो वह यह है कि अब हम यह जान गए हैं कि अन्याय के खिलाफ हम अपनी आवाज दूसरों को सुना सकते हैं। आइये ऐसे इंसान बनें जो हर समय, हर कहीं और अन्याय के हर स्वरूप के खिलाफ आवाज उठाए। 

बता दें कि केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने फल में पटाखे भर कर खिला दिए थे। इससे हथिनी के मुंह में धमाका हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर हथिनी और उसके बच्चे की मौत को लेकर लोगों ने दुख जताया और ऐसा करने वालों को जानवरों से भी बदतर बताया। 

दोषियों पर होगी कार्रवाई : जावड़ेकर 

वहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी गुरुवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र ने केरल में हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि जानवरों को पटाखे खिलाकर मारो। 

केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है। तीन लोग संदिग्ध हैं। हम दोषियों को सजा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। 

 

उन्होंने कहा, केरल का समाज ऐसा है जो अन्याय के खिलाफ उठने वाली आवाज का सम्मान करता है। अगर इस घटना में कुछ अच्छा है तो वह यह है कि अब हम यह जान गए हैं कि अन्याय के खिलाफ हम अपनी आवाज दूसरों को सुना सकते हैं। आइये ऐसे इंसान बनें जो हर समय, हर कहीं और अन्याय के हर स्वरूप के खिलाफ आवाज उठाए। 

बता दें कि केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने फल में पटाखे भर कर खिला दिए थे। इससे हथिनी के मुंह में धमाका हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर हथिनी और उसके बच्चे की मौत को लेकर लोगों ने दुख जताया और ऐसा करने वालों को जानवरों से भी बदतर बताया। 

दोषियों पर होगी कार्रवाई : जावड़ेकर 

वहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी गुरुवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र ने केरल में हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि जानवरों को पटाखे खिलाकर मारो। 






Source link

Leave a comment