Jammu And Kashmir Two Terrorist Attacks In Kupwara Handwara In Last 30 Hours – लॉकडाउन के बीच 30 घंटे के भीतर हंदवाड़ा में दो आतंकी हमले, सेना को उठाना पड़ा बड़ा नुकसान




ख़बर सुनें

एक तरफ जहां देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ दो दिन में कश्मीर से बुरी खबर आई। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आतंकियों ने दो बड़े हमले को अंजाम दिया और दोनों घटनाएं हंदवाड़ा में हुईं। लगभग 30 घंटे में सुरक्षाबलों के आठ जवान शहीद हो गए। सोमवार की शाम आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। चार अन्य जवान घायल भी हुए हैं। 

रविवार को कर्नल, मेजर सहित पांच जवान हुए शहीद
रविवार को हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसमें पाकिस्तानी लश्कर कमांडर हैदर और एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया गया था। लेकिन इसमें सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, एसआई सगीर काजी सहित सेना के और दो जवान शहीद हुए थे।

वहीं, सोमवार की शाम को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। चार अन्य जवान घायल भी हुए हैं। कार सवार दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई से दहशतगर्द मौके से भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में व्यापक पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है। 

आतंकियों ने हंदवाड़ा के वंगाम इलाके में तैनात सीआरपीएफ  पार्टी पर शाम को लगभग पौने छह बजे हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें सात जवान घायल हो गए। इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद सीआरपीएफ , सेना और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को तलाशने के लिए एक तलाशी अभियान भी शुरू किया गया। 

इससे पहले रविवार को उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के एक कर्नल और मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान दो आतंकियों को भी मार गिराया गया। 

शनिवार शाम को आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के चंजी मोहल्ला, हंदवाड़ा में एक घर में लोगों को बंधक बना लिया था। सेना और जेके पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सेना के पांच और जेके पुलिस के एक जवान ने फंसे लोगों को निकालने के लिए उस घर में प्रवेश किया।

सेना ने दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया था। लेकिन इस दौरान दो सेना अधिकारी, सेना के दो जवान और जेके पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे। शहीद होने वालों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सीओ कर्नल आशुतोष शर्मा (निवासी बुलंदशहर-उत्तर प्रदेश, मौजूदा-जयपुर), मेजर अनुज सूद (पुणे), नायक राजेश कुमार (मन्सा-पंजाब) व लांस नायक दिनेश सिंह (मीर गांव, भानोली, अल्मोड़ा-उत्तराखंड) और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील काजी भी शामिल हैं। शहीद होने वाले सभी जवान सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के थे।
 

एक तरफ जहां देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ दो दिन में कश्मीर से बुरी खबर आई। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आतंकियों ने दो बड़े हमले को अंजाम दिया और दोनों घटनाएं हंदवाड़ा में हुईं। लगभग 30 घंटे में सुरक्षाबलों के आठ जवान शहीद हो गए। सोमवार की शाम आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। चार अन्य जवान घायल भी हुए हैं। 

रविवार को कर्नल, मेजर सहित पांच जवान हुए शहीद

रविवार को हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसमें पाकिस्तानी लश्कर कमांडर हैदर और एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया गया था। लेकिन इसमें सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, एसआई सगीर काजी सहित सेना के और दो जवान शहीद हुए थे।

वहीं, सोमवार की शाम को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। चार अन्य जवान घायल भी हुए हैं। कार सवार दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई से दहशतगर्द मौके से भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में व्यापक पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है। 

आतंकियों ने हंदवाड़ा के वंगाम इलाके में तैनात सीआरपीएफ  पार्टी पर शाम को लगभग पौने छह बजे हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें सात जवान घायल हो गए। इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद सीआरपीएफ , सेना और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को तलाशने के लिए एक तलाशी अभियान भी शुरू किया गया। 


आगे पढ़ें

दो आतंकी भी हुए ढेर




Source link

Leave a comment