न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 26 May 2020 07:06 PM IST
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
ख़बर सुनें
चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच भारत ने भी कड़ा रुख अपना लिया है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा लगातार माहौल खराब करने की कोशिश के बावजूद भारत लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी चीन-भारत सीमा के साथ रणनीतिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को नहीं रोकेगा।
इस मामले में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को साफ कहा है कि लद्दाख, सिक्किम, उत्तराखंड या अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास किसी भी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है।