अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर प्रदर्शन
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
- जॉर्ज फ्लॉयड की मौत मामले में हो सकती है और भी बड़ी कार्रवाई
- हजारों लोग सड़क पर उतरकर अमेरिकी प्रशासन के विरोध में कर रहे हैं नारे बुलंद
- पुलिस की बर्बरता और भेदभाव के खिलाफ दुनिया भर में लोग उठा रहे हैं आवाज
विस्तार
अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोग सड़क पर उतरकर अमेरिकी प्रशासन के विरोध में नारे बुलंद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच फ्लॉयड की मौत मामले में एक नया मोड़ आया है। द स्टार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ और भी धाराएं लगाई जा सकती हैं। वहीं इस मामले में तीन और पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
अखबार ने नाम न छापने की शर्त पर इस मामले से परिचित कई कानून प्रवर्तन सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि फ्लॉयड के परिवार और प्रदर्शनकारियों ने बार-बार सभी चारों अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने के साथ-साथ मुख्य आरोपी चाउविन के खिलाफ और भी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
मुख्य आरोपी व निलंबित पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन पर आरोप है कि उसने ही फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से 8 मिनट तक दबाए रखा जिससे कुछ देर बाद ही अस्पताल में फ्लॉयड की मौत हो गई।
क्या था मामला