George Floyd Latest Update, Charges Against Three Other Officers In George Floyd Death Case – George Floyd Death: जॉर्ज फ्लॉयड मामले में नया मोड़, तीन और पुलिसवालों पर कसा शिकंजा




अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर प्रदर्शन
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोग सड़क पर उतरकर अमेरिकी प्रशासन के विरोध में नारे बुलंद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच फ्लॉयड की मौत मामले में एक नया मोड़ आया है। द स्टार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ और भी धाराएं लगाई जा सकती हैं। वहीं इस मामले में तीन और पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

अखबार ने नाम न छापने की शर्त पर इस मामले से परिचित कई कानून प्रवर्तन सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि फ्लॉयड के परिवार और प्रदर्शनकारियों ने बार-बार सभी चारों अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने के साथ-साथ मुख्य आरोपी चाउविन के खिलाफ और भी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

मुख्य आरोपी व निलंबित पुलिस अधिकारी  डेरेक चाउविन पर आरोप है कि उसने ही फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से 8 मिनट तक दबाए रखा जिससे कुछ देर बाद ही अस्पताल में फ्लॉयड की मौत हो गई।

इस पूरे मामले की शुरुआत एक दुकानदार द्वारा 20 डॉलर के जाली नोट के इस्तेमाल के बारे में फ्लॉयड खिलाफ पुलिस को सूचना दी गई। बता दें कि 25 मई की शाम को जॉर्ज ने एक किराने की दुकान से सिगरेट खरीदा था। उस वक्त दुकान में मौजूद दुकानदार को लगा कि जॉर्ज जाली नोट दे रहे हैं और उसने इसकी सूचना देने के लिए पुलिस को लगभग आठ बजकर एक मिनट के करीब फोन किया था।

दुकानदार ने पुलिस को कॉल कर कहा कि मैं फ्लॉयड नाम के शख्स से वापस सिगरेट मांग रहा हूं तो वे देना नहीं चाह रहे हैं। उस स्टाफ़ ने यह भी कहा कि जॉर्ज ने बहुत अधिक शराब पी रखी है और अपने काबू में नहीं हैं।  इस कॉल के कुछ ही देर के बाद क़रीब आठ बजकर आठ मिनट पर दो पुलिस वाले वहां पहुंच गए। जॉर्ज फ्लॉयड दो अन्य लोगों के साथ किनारे खड़ी गाड़ी में बैठे हुए थे।

उनमें से एक पुलिस अधिकारी थॉमस लेन ने कार की ओर बढ़ते हुए अपनी बंदूक निकाल ली और फ्लॉयड को हाथ खड़ा करने को कहा। हालांकि अभियोजन पक्ष ने यह ज़रूर कहा कि थॉमस लेन ने जॉर्ज का हाथ पकड़कर उन्हें कार से बाहर खींचा था और फिर तब फ्लॉयड ने हथकड़ी लगाए जाने का विरोध कर रहे थे।

थॉमस लेन का कहना है कि वो जाली नोट के इस्तेमाल को लेकर जॉर्ज को गिरफ्तार कर रहे थे लेकिन जॉर्ज इसका लगातार विरोध कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्ज जमीन पर गिर गए और पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाने लगे। तभी वहां डेरेक  पहुंचते हैं और दूसरे पुलिस अधिकारियो के साथ मिलकर फ्लॉयड को पुलिस कार में बिठाने की कोशिश करते हैं।

इस कोशिश के दौरान आठ बजकर 19 मिनट पर डेरेक चाउविन जॉर्ज को घुटने टेककर दबा देते है। वो वहीं फ्लॉयड हथकड़ी बंधे मुंह के बल जमीन पर गिरे रहते हैं। तभी वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने उनका वो वीडियो बनाना शुरू कर दिया जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है। जब डेरेक गर्दन दबाए हुए थे तब दूसरे पुलिस वाले जॉर्ज को पकड़ रखे थे।

इस दौरान फ्लॉयड कह रहे थे कि मुझे सांस नहीं आ रही है। वो अपनी मां का वास्ता दे रहे थे और फिर से खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहे थे। करीब आठ बजकर 27 मिनट पर डेरेक ने उनकी गर्दन से अपना घुटना हटाया. इसके बाद शांत हो गए जॉर्ज को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें एक घंट के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

सार

  • जॉर्ज फ्लॉयड की मौत मामले में  हो सकती है और भी बड़ी कार्रवाई
  • हजारों लोग सड़क पर उतरकर अमेरिकी प्रशासन के विरोध में कर रहे हैं नारे बुलंद
  • पुलिस की बर्बरता और भेदभाव के खिलाफ दुनिया भर में लोग उठा रहे हैं आवाज

विस्तार

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोग सड़क पर उतरकर अमेरिकी प्रशासन के विरोध में नारे बुलंद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच फ्लॉयड की मौत मामले में एक नया मोड़ आया है। द स्टार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ और भी धाराएं लगाई जा सकती हैं। वहीं इस मामले में तीन और पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

अखबार ने नाम न छापने की शर्त पर इस मामले से परिचित कई कानून प्रवर्तन सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि फ्लॉयड के परिवार और प्रदर्शनकारियों ने बार-बार सभी चारों अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने के साथ-साथ मुख्य आरोपी चाउविन के खिलाफ और भी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

मुख्य आरोपी व निलंबित पुलिस अधिकारी  डेरेक चाउविन पर आरोप है कि उसने ही फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से 8 मिनट तक दबाए रखा जिससे कुछ देर बाद ही अस्पताल में फ्लॉयड की मौत हो गई।


आगे पढ़ें

क्या था मामला




Source link

Leave a comment