Five States Have Become Real Hotspots With 75 Percent Infected And The Same Number Of Deaths – कोरोना संकटः 75 फीसदी संक्रमित और इतनी ही मौत के साथ पांच राज्य बने असली हॉटस्पॉट




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 25 May 2020 06:10 AM IST

ख़बर सुनें

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या और इस जानलेवा महमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक करीब 1.32 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3800 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है। लेकिन इस खराब हालत के जिम्मेदार इस महामारी के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने हुए पांच राज्य हैं। इन राज्यों की देश के कुल संक्रमित मरीजों और इससे होने वाली मौत में करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी है। सरकार के सामने इन पांच राज्यों में महामारी संभालना ही सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

देश में कोरोना संक्रमण के 1,31,868 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 96417 संक्रमित केवल महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में हैं। इसके अलावा अब तक मौत के शिकार हुए 3896 लोगों में से भी 2929 इन्हीं पांच राज्यों के रहने वाले थे। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है, जहां कुल संख्या 47,190 पर पहुंच चुकी है। यहां अब तक 1577 लोगों की जान गई है।

गुजरात में 14063 संक्रमित है और 858 लोगों की मौत हुई है।  देश की राजधानी दिल्ली में 12910 लोग संक्रमित हैं और 231 की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 15512 संक्रमित हैं, लेकिन मौत महज 103 की ही दर्ज की गई है। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना के 6742 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं और यहां 160 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव 32,209 मामले भी महाराष्ट्र में ही हैं, जबकि गुजरात में यह संख्या 6793 और दिल्ली में 6412 है। तमिलनाडु में 7918, जबकि राजस्थान में 2796 एक्टिव मामले हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या और इस जानलेवा महमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक करीब 1.32 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3800 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है। लेकिन इस खराब हालत के जिम्मेदार इस महामारी के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने हुए पांच राज्य हैं। इन राज्यों की देश के कुल संक्रमित मरीजों और इससे होने वाली मौत में करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी है। सरकार के सामने इन पांच राज्यों में महामारी संभालना ही सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

देश में कोरोना संक्रमण के 1,31,868 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 96417 संक्रमित केवल महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में हैं। इसके अलावा अब तक मौत के शिकार हुए 3896 लोगों में से भी 2929 इन्हीं पांच राज्यों के रहने वाले थे। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है, जहां कुल संख्या 47,190 पर पहुंच चुकी है। यहां अब तक 1577 लोगों की जान गई है।

गुजरात में 14063 संक्रमित है और 858 लोगों की मौत हुई है।  देश की राजधानी दिल्ली में 12910 लोग संक्रमित हैं और 231 की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 15512 संक्रमित हैं, लेकिन मौत महज 103 की ही दर्ज की गई है। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना के 6742 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं और यहां 160 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव 32,209 मामले भी महाराष्ट्र में ही हैं, जबकि गुजरात में यह संख्या 6793 और दिल्ली में 6412 है। तमिलनाडु में 7918, जबकि राजस्थान में 2796 एक्टिव मामले हैं।




Source link

Leave a comment