न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 21 Apr 2020 06:44 PM IST
ख़बर सुनें
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी पत्रकार बड़ी सेवा कर रहे हैं। उनके जज्बे को मैं सलाम करता हूं। ये लोग बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। आज के हालात में सही जानकारी मिलना सबसे ज्यादा जरूरी है।
उन्होंने कहा, मेरे पास कई पत्रकारों के फोन आ रहे थे और ये लोग कोरोना टेस्ट के लिए कह रहे थे। इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि कल से पत्रकारों का मुफ्त कोरोना टेस्ट होगा। सभी मीडिया हाउस को इसकी जानकारी दी जाएगी।
प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि कल (सोमवार) रात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई थी, 431 स्वस्थ हुए हैं और अबतक 47 लोगों की जान गई है। इस समय कोरोना के कुल 1603 सक्रिय मरीज हैं।
2081 #COVID19 cases have been reported in Delhi till yesterday night. Of these, 431 have recovered & 47 have lost their lives due to the virus. Currently, there are 1603 active cases: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/0WulB2NTAE
— ANI (@ANI) April 21, 2020
राहत उपायों की घोषणा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिन 30 लाख लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन दिया जाएगा। दिल्ली में करीब एक करोड़ लोगों को राशन दिया जाएगा।