अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Thu, 30 Apr 2020 10:29 PM IST
ख़बर सुनें
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने तीन जवानों के संक्रमित होनेे की पुष्टि की है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात दो जवानों का झज्जर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है। एक जवान की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि जबकि दूसरे जवान की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात जवान में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसका कोविड टेस्ट कराया गया था। अब उसका दिल्ली के तीरथ राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन जवानों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है।
सीआरपीएफ के छह अन्य जवान संक्रमित
दिल्ली में आज सीआरपीएफ के छह अन्य जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी जवान एक ही बटालियन से है, जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में से एक जवान सीआरपीएफ की राष्ट्रीय कबड्डी में शामिल है।
हिंदूराव अस्पताल की एक और नर्स कोरोना पॉजिटिव
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े हिंदूराव अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक नर्स के संपर्क में रही दूसरी नर्स को भी संक्रमण लग गया है। बृहस्पतिवार शाम नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
निगम के मुताबिक, अस्पताल में नर्स के संपर्क में आए चार लोगों में से एक नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 27 अप्रैल को नर्स का सैंपल लिया गया था। अभी 42 लोगों की और रिपोर्ट आना बाकी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव नर्स मिलने के बाद अस्पताल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।
साथ ही, नर्स के संपर्क में आए 76 लोगों को क्वारंटीन किया गया था। इनमें 64 लोगों की जांच बुधवार को हो गई थी। 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब एक नर्स संक्रमित मिलने से अस्पताल में यह दूसरा मामला हो गया है। उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है।
Mong bạn tiếp tục chia sẻ thêm những nội dung như thế này.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy