जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (जेएचयू) के आंकड़ों के अनुसार, भारत अब तुर्की को पीछे छोड़कर दुनिया में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। कोविड-19 से प्रभावित शीर्ष देश हैं… अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और भारत।
जेएचयू के मुताबिक, चीन में कुल 84,106 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 4,638 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। वैसे 22 मई से देश में रोजाना 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 89,987 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।’
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 29 मई सुबह नौ बजे तक देश में कुल 34,83,838 नमूनों की जांच हुई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 1,21,702 नमूनों की जांच की गई है।
देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 4,706 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 1,982 है, इसके बाद गुजरात में 960, मध्य प्रदेश में 321, दिल्ली में 316, पश्चिम बंगाल में 295, उत्तर प्रदेश में 197, राजस्थान में 180, तमिलनाडु में 145, तेलंगाना में 67 और आंध्र प्रदेश में 59 मामले आए हैं।
कर्नाटक में अब तक 47 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है, वहीं पंजाब में 40, जम्मू कश्मीर में 27, हरियाणा में 19, बिहार में 15, ओडिशा और केरल में सात-सात, हिमाचल प्रदेश में पांच, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ एवं असम में चार-चार मरीजों की मौत हुई है वहीं मेघालय में एक रोगी की मृत्यु हो चुकी है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में रोगियों को अन्य बीमारियां थीं।
Rất phù hợp với người mới bắt đầu như mình.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!
Web lừa đảo , nội dung xấu độc , khuyến cáo không nên truy cập
Coi chừng! Trang này cài mã độc theo dõi, vào xong là máy lag như điên.