दुनिया में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
वैश्विक स्तर पर संक्रमण प्रभावितों की संख्या 23,79,879 पर पहुंच गई है, जिनमें 1,63,904 की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक 6,13,367 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव यूरोप में है, जहां 11,53,148 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,01,493 लोगों की मौत चुकी है। यूरोप में इस संक्रमण के फैलाव का केंद्र इटली है, जहां 1,78,972 मरीज मिल चुके हैं। इटली में अभी तक 23,660 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली के बाद स्पेन का नंबर है, जहां 1,95,944 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जहां अमेरिका के बाद विश्व में संक्रमितों की दूसरी सबसे ज्यादा संख्या है। स्पेन में अभी तक 20,453 लोगों की मौत हो चुकी है। 1,52,578 मरीज वाले फ्रांस में 19,718 मर चुके हैं। 1,20,067 संक्रमितों की संख्या वाले ब्रिटेन में 16,060 की मौत हो चुकी है। यहां तीन दिन से रोज 800 से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं। जर्मनी में 1,44,387 मरीज हैं हालांकि यहां मौतें महज 4547 ही है।
कोरोना महामारी के चलते दुनिया लगभग ठहर गई है। इसपर काबू पाने को तमाम देशों में या तो लॉकडाउन है या वहां की सरकारों ने कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। हालांकि, दुनिया की तमाम सरकारों पर पाबंदियों में ढील देने का भी दबाव बना रहा है। अमेरिका के साथ ही दक्षिण कोरिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी में लॉकडाउन के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इससे सरकारें दबाव में हैं।
दो इंजीनियर समेत 8 भारतीयों की मौत
सऊदी अरब में कोरोना से दो इंजीनियर सहित 8 भारतीयों की मौत हो गई। सऊदी गजट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मक्का में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहम्मद असलम खान और मक्का हरम पावर स्टेशन में तैनात इंजीनियर अजमतुल्लाह खान की महामारी से मौत हो गई। यूपी के मेरठ निवासी असलम खान (51) को मक्का के किंग फैसल अस्पताल में 3 अप्रैल को भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को मौत हो गई। खान की पत्नी, बेटी और बेटा घर में ही क्वारंटीन हैं।
न्यूयॉर्क…दो हफ्ते में पहली बार मृतकों की संख्या 550 से कम
कोरोना के हॉटस्पॉट बने अमेरिका के न्यूयॉर्क से लंबे समय बाद राहत देने वाली खबर आई है। करीब दो सप्ताह में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 से कम रही। इसके बाद न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा, ऐसा लगता है राज्य में संक्रमण शीर्ष पर पहुंचने के बाद अब ग्राफ घट रहा है। 17 अप्रैल को 540 लोगों की मौत हुई, जो पूर्व जितनी अधिक नहीं थी, लेकिन यह बताती है कि स्वास्थ्य संकट अब भी खत्म नहीं हुआ है।
क्योमो ने कहा, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम हो रही है और यह अच्छी खबर है। अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या करीब 18,000 से घटकर 16,000 पर आ गई है। लोगों को आपात कक्षों में रखने की अब उतनी जरूरत नहीं है। मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया जाना और वेंटिलेटर पर रखा जाना भी कम हुआ है। न्यूयॉर्क में अब तक 247095 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 18,178 की जान जा चुकी है। वहीं, देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 7,48,113 पहुंच गई है जबकि 39,839 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में करीब एक महीने में पहली बार कोरोना वायरस के चलते 500 से कम मौत दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा, पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हुई है, जो 22 मार्च के बाद देश में किसी एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है। शनिवार को 565 लोगों की मौत इस महामारी से हुई थी। 2 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 950 मौतें हुई थीं।
इटली ने कसी संक्रमण के दूसरे दौर के लिए कमर
संक्रमितों की संख्या और मौत में कमी की संभावना जताए जाने के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग ने संक्रमण के ‘दूसरे चरण’ के फैलाव की चेतावनी जारी कर दी है। शनिवार को 482 मौत के बाद जारी चेतावनी के साथ ही सरकार ने इससे निपटने के लिए तैयारियां भी चालू कर दी हैं।
जर्मनी में घटा संक्रमण का असर
जर्मनी में संक्रमण का असर धीमा पड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। रविवार को राबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फेक्शियस डिसीज के मुताबिक, नए संक्रमण के 2458 मामले सामने आए, जो शनिवार को मिले 3609 के मुकाबले बेहद कम हैं। नए मामले पिछले चार दिन से लगातार घट रहे हैं। रविवार को 184 लोगों की मौत दर्ज की गई, जबकि शनिवार को 242 और शुक्रवार को 299 लोगों की मौत संक्रमण से हुई थी।
जापान में मरीजों की संख्या 10 हजार के पार
जापान में संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 568 नए मामले आए और संख्या बढ़कर 10,797 पहुंच गई। जापान में सीमित संख्या में जांच की गई है और संक्रमितों की वास्तविक संख्या इससे अधिक मानी जा रही है। 236 मौत हुई हैं।
रूस…एक दिन में 6 हजार केस
रूस में रविवार को 24 घंटे में 6060 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, जो देश में इस संक्रमण के असर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी है। रूसी कोरोना वायरस संकट प्रतिक्रिया केंद्र के मुताबिक, देश में अब 42,853 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
नेपाल…मस्जिद से एक और संक्रमित मिला
नेपाल में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बुजुर्ग भी उदयपुर जिले के त्रियुग क्षेत्र की उसी मस्जिद में ठहरा था, जिसमें रुके हुए 12 भारतीय शुक्रवार को पॉजिटिव मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में संक्रमण के मामले 31 हो गए हैं। उधर, परसा जिले के बहादुरमाई क्षेत्र में दो समूहों के बीच उस समय भिड़ंत हो गई, जब मस्जिद में जमातियों के एक समूह के ठहरने पर स्थानीय लोगों ने एतराज जताया।
डोरमेट्री बनी मुसीबत, 596 नए मामले
विदेशी कामगारों द्वारा उपयोग की जा रहीं डोरमेट्रियाें ने सिंगापुर की मुसीबत बढ़ा दी है। रविवार को सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 571 मामले इन डोरमेट्रियों से जुड़े हैं। इनमें बहुत सारे भारतीय भी हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में से सात फास्ट फूट कंपनी मैकडोनाल्ड के विभिन्न रेस्टोरेंट में काम करते थे, जिसके चलते कंपनी ने सिंगापुर में अपने सभी रेस्टोरेंट 4 मई तक बंद कर दिए हैं।
सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6588 हो गई है। यहां अब तक 11 लोगों की मौत दर्ज की गई है। उधर, इंडोनेशिया ने 327 नए मामलों की पुष्टि की है। कुल 6575 संक्रमित हो गए हैं।
वैश्विक स्तर पर संक्रमण प्रभावितों की संख्या 23,79,879 पर पहुंच गई है, जिनमें 1,63,904 की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक 6,13,367 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव यूरोप में है, जहां 11,53,148 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,01,493 लोगों की मौत चुकी है। यूरोप में इस संक्रमण के फैलाव का केंद्र इटली है, जहां 1,78,972 मरीज मिल चुके हैं। इटली में अभी तक 23,660 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली के बाद स्पेन का नंबर है, जहां 1,95,944 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जहां अमेरिका के बाद विश्व में संक्रमितों की दूसरी सबसे ज्यादा संख्या है। स्पेन में अभी तक 20,453 लोगों की मौत हो चुकी है। 1,52,578 मरीज वाले फ्रांस में 19,718 मर चुके हैं। 1,20,067 संक्रमितों की संख्या वाले ब्रिटेन में 16,060 की मौत हो चुकी है। यहां तीन दिन से रोज 800 से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं। जर्मनी में 1,44,387 मरीज हैं हालांकि यहां मौतें महज 4547 ही है।
कोरोना महामारी के चलते दुनिया लगभग ठहर गई है। इसपर काबू पाने को तमाम देशों में या तो लॉकडाउन है या वहां की सरकारों ने कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। हालांकि, दुनिया की तमाम सरकारों पर पाबंदियों में ढील देने का भी दबाव बना रहा है। अमेरिका के साथ ही दक्षिण कोरिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी में लॉकडाउन के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इससे सरकारें दबाव में हैं।
दो इंजीनियर समेत 8 भारतीयों की मौत
सऊदी अरब में कोरोना से दो इंजीनियर सहित 8 भारतीयों की मौत हो गई। सऊदी गजट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मक्का में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहम्मद असलम खान और मक्का हरम पावर स्टेशन में तैनात इंजीनियर अजमतुल्लाह खान की महामारी से मौत हो गई। यूपी के मेरठ निवासी असलम खान (51) को मक्का के किंग फैसल अस्पताल में 3 अप्रैल को भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को मौत हो गई। खान की पत्नी, बेटी और बेटा घर में ही क्वारंटीन हैं।
न्यूयॉर्क…दो हफ्ते में पहली बार मृतकों की संख्या 550 से कम
कोरोना के हॉटस्पॉट बने अमेरिका के न्यूयॉर्क से लंबे समय बाद राहत देने वाली खबर आई है। करीब दो सप्ताह में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 से कम रही। इसके बाद न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा, ऐसा लगता है राज्य में संक्रमण शीर्ष पर पहुंचने के बाद अब ग्राफ घट रहा है। 17 अप्रैल को 540 लोगों की मौत हुई, जो पूर्व जितनी अधिक नहीं थी, लेकिन यह बताती है कि स्वास्थ्य संकट अब भी खत्म नहीं हुआ है।
क्योमो ने कहा, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम हो रही है और यह अच्छी खबर है। अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या करीब 18,000 से घटकर 16,000 पर आ गई है। लोगों को आपात कक्षों में रखने की अब उतनी जरूरत नहीं है। मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया जाना और वेंटिलेटर पर रखा जाना भी कम हुआ है। न्यूयॉर्क में अब तक 247095 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 18,178 की जान जा चुकी है। वहीं, देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 7,48,113 पहुंच गई है जबकि 39,839 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में करीब एक महीने में पहली बार कोरोना वायरस के चलते 500 से कम मौत दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा, पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हुई है, जो 22 मार्च के बाद देश में किसी एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है। शनिवार को 565 लोगों की मौत इस महामारी से हुई थी। 2 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 950 मौतें हुई थीं।
इटली ने कसी संक्रमण के दूसरे दौर के लिए कमर
संक्रमितों की संख्या और मौत में कमी की संभावना जताए जाने के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग ने संक्रमण के ‘दूसरे चरण’ के फैलाव की चेतावनी जारी कर दी है। शनिवार को 482 मौत के बाद जारी चेतावनी के साथ ही सरकार ने इससे निपटने के लिए तैयारियां भी चालू कर दी हैं।
जर्मनी में घटा संक्रमण का असर
जर्मनी में संक्रमण का असर धीमा पड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। रविवार को राबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फेक्शियस डिसीज के मुताबिक, नए संक्रमण के 2458 मामले सामने आए, जो शनिवार को मिले 3609 के मुकाबले बेहद कम हैं। नए मामले पिछले चार दिन से लगातार घट रहे हैं। रविवार को 184 लोगों की मौत दर्ज की गई, जबकि शनिवार को 242 और शुक्रवार को 299 लोगों की मौत संक्रमण से हुई थी।
जापान में मरीजों की संख्या 10 हजार के पार
जापान में संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 568 नए मामले आए और संख्या बढ़कर 10,797 पहुंच गई। जापान में सीमित संख्या में जांच की गई है और संक्रमितों की वास्तविक संख्या इससे अधिक मानी जा रही है। 236 मौत हुई हैं।
रूस में रविवार को 24 घंटे में 6060 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, जो देश में इस संक्रमण के असर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी है। रूसी कोरोना वायरस संकट प्रतिक्रिया केंद्र के मुताबिक, देश में अब 42,853 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
नेपाल…मस्जिद से एक और संक्रमित मिला
नेपाल में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बुजुर्ग भी उदयपुर जिले के त्रियुग क्षेत्र की उसी मस्जिद में ठहरा था, जिसमें रुके हुए 12 भारतीय शुक्रवार को पॉजिटिव मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में संक्रमण के मामले 31 हो गए हैं। उधर, परसा जिले के बहादुरमाई क्षेत्र में दो समूहों के बीच उस समय भिड़ंत हो गई, जब मस्जिद में जमातियों के एक समूह के ठहरने पर स्थानीय लोगों ने एतराज जताया।
डोरमेट्री बनी मुसीबत, 596 नए मामले
विदेशी कामगारों द्वारा उपयोग की जा रहीं डोरमेट्रियाें ने सिंगापुर की मुसीबत बढ़ा दी है। रविवार को सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 571 मामले इन डोरमेट्रियों से जुड़े हैं। इनमें बहुत सारे भारतीय भी हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में से सात फास्ट फूट कंपनी मैकडोनाल्ड के विभिन्न रेस्टोरेंट में काम करते थे, जिसके चलते कंपनी ने सिंगापुर में अपने सभी रेस्टोरेंट 4 मई तक बंद कर दिए हैं।
सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6588 हो गई है। यहां अब तक 11 लोगों की मौत दर्ज की गई है। उधर, इंडोनेशिया ने 327 नए मामलों की पुष्टि की है। कुल 6575 संक्रमित हो गए हैं।