न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Mon, 01 Jun 2020 09:28 AM IST
ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में सोमवार से लॉकडाउन 5.0 के नियम लागू हो गए हैं। इसके तहत प्रदेश में कई तरह की छूट दी गई है। एक तरफ आज से जीवन को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं रविवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड आंकड़ा बेहद चिंताजनक है। यूपी में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 378 कोरोना पॉजिटिव मरीज रविवार को सामने आए। इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा भी 8075 पर पहुंच गया है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस और लॉकडाउन 5.0 से संबंधित हर खबर-
विस्तार
दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन इलाके के पास यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले से सटे नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के पास और पहचान पत्र की जांच की जा रही है।
गौतमबुद्धनगर: दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन इलाके के पास नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के ‘पास’ और ‘पहचान पत्र’ की जांच करते पुलिसकर्मी। pic.twitter.com/n8BgKDNjPQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2020
सूना पड़ा वाराणसी का गंगा घाट
आज गंगा दशहरा का पर्व होने के बावजूद वाराणसी में गंगा घाट सुनसान हैं। सरकार ने आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है, इसलिए आज यहां भक्तों की भीड़ नहीं नजर आई।
Ganga Ghats in Varanasi remain deserted on the occasion of Ganga Dussehra today, as gathering of devotees is restricted to prevent the spread of Coronavirus.
Govt has allowed reopening of religious places from June 8. pic.twitter.com/K929CqJiJD
— ANI UP (@ANINewsUP) June 1, 2020
मुरादाबाद जिले में खुले पार्क
गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुरादाबाद जिले में आज सुबह सभी पार्क खोल दिए गए। वाल्मीकि पार्क में भी सुबह लोग टहलने आए और लंबे समय के बाद बच्चे खेलते निजर आए।
उत्तर प्रदेश: गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार मुरादाबाद की सभी पार्क खुले। दृश्य वाल्मीकि पार्क से। #Unlock1 pic.twitter.com/MWZ8FWfkyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2020
कानपुर देहात में छह साल का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव
कानपुर देहात में आज कोरोना का एक और मरीज बढ़ गया। जिले में छह साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला है। बालक परिजनों के साथ बाहर से आया है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जिनमें से 20 प्रवासी हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और पांच मरीज ठीक हुए हैं। कानपुर देहात में अब 14 एक्टिव केस हैं।
प्रयागराज: संगमघाट पर जुटी भक्तों की भीड़
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आठ जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद आज गंगा दशहरा के अवसर पर प्रयागराज में संगमघाट पर भक्तों की भारी भीड़ जुट गई।
उत्तर प्रदेश: सरकार द्वारा 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है इसके बावजूद आज गंगा दशहरा के अवसर पर प्रयागराज में संगमघाट पर भक्तों की भीड़ जुटी। pic.twitter.com/fzOflPq1F6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2020
मुरादाबाद में खुले सैलून
राज्य सरकार द्वारा सैलून और ब्यूटी पार्लरों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियातों के साथ संचालित करने की अनुमति मिलने के बाद आज सुबह सवेरे ही मुरादाबाद में सैलून फिर से खुल गए। इस दौरान काफी संख्या में लोग सैलून पहुंचे।
Salons reopen in Moradabad after state government allowed salons and beauty parlours to operate with conditions of social distancing and other precautionary measures. #Unlock1 pic.twitter.com/YhGoCXR4B2
— ANI UP (@ANINewsUP) June 1, 2020