अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Mon, 01 Jun 2020 09:58 AM IST
निर्माण भवन में लगी आग पर दमकलकर्मियों ने पाया काबू
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
दिल्ली के निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह वहां आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया है।
हालांकि अभी ये नहीं पता चल सका है कि आग कितनी भयावह है और यह कैसे लगी। अभी इसकी भी जानकारी नहीं मिली है कि इस आग से कितनी क्षति है।
#UPDATE Delhi: Fire that broke out on the 4th floor of Nirman Bhawan, is under control now. https://t.co/H57YdDt7G8 pic.twitter.com/U7QmiDrH2b
— ANI (@ANI) June 1, 2020