ख़बर सुनें
आईजीएल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली में सीएनजी के दामों को संशोधित कर 42 रुपये प्रति किलो की जगह 43 प्रति किलो कर दिया है। नए दाम दो जून 2020 को सुबह 6 बजे से लागू होंगे।
CNG retail price in NCT of Delhi being revised from Rs.42/ kg to Rs.43/ kg, w.e.f. 6 am on 2nd June 2020.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) June 1, 2020
दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 43 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 48.75 प्रति किलो कर दी गई है।
CNG retail price in Noida, Greater Noida & Ghaziabad being revised from Rs.47.75/ kg to Rs.48.75/ kg, w.e.f. 6 am on 2nd June 2020.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) June 1, 2020
वहीं हरियाणा में अब सीएनजी की कीमत 50.85 रुपये व रेवाड़ी में 55 रुपये प्रति किलो कर दिया है। यह कीमत दो जून से मान्य होगी। हालांकि कंपनी ने साफ किया कि पाइप से घरों को आपूर्ति की जा रही गैस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कंपनी ने तीन अप्रैल को सीएनजी के दामों में 3.2 रुपये प्रति किलो व पीएनजी की कीमतों में 1.55 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी।