कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलते संक्रमण की रफ्तार बुधवार को थोड़ी धीमी पड़ गई। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 141 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 8870 हो गई। हालांकि गुरुवार सुबह चित्रकुट और देवरिया में एक बार फिर मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद प्रदेश में अब कुल 8890 संक्रमित हो गए हैं। बुधवार देर रात 81 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही, अब तक कुल 5257 मरीज घर भेजे जा चुके हैं। अब प्रदेश में कुल 3383 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव बचे हैं, जबकि मरीजों की मौत का आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना से संबंधित हर अपडेट-
विस्तार
एटा जिले के गांव शेखुपुरा निवासी कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। उसका इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। जिले में यह चौथी मौत है। यहां अब तक 41 संक्रमित मिल चुके हैं।
देवरिया में 9 और पॉजिटिव
देवरिया जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 9 और मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इससे संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। उधर, अभी तक 34 से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। संक्रमण की चपेट में दो स्वास्थ्य कर्मी भी आ गए हैं, जो तरकुलवा मैं सैंपल लेने का काम कर रहे थे। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों में भी भय बना हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक पांडे ने बताया कि बुधवार रात आई रिपोर्ट में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
चित्रकूट में पूर्व सीएमएस व एक वार्ड ब्वॉय समेत 11 संक्रमित
गुरुवार को चित्रकूट जिले में कोरोना को 11 और मरीज बढ़ गए। इसमें जिला चिकित्सालय के पूर्व सीएमएस व एक वार्ड ब्वॉय समेत 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. विनोद कुमार यादव ने बताया कि चित्रकूट जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।