गाजीपुर सब्जी मंडी बंद
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
सार
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण को खत्म होने में सिर्फ तीन दिन बचे हैं, हालांकि संक्रमितों की संख्या पर अब भी नियंत्रण नहीं लग पाया है। आए दिन दिल्ली-एनसीआर में संक्रमितों की संख्या और मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हालांकि ट्रेन सेवा बहाल करने की सरकार की पहल से उन लाखों लोगों को राहत मिली है जो 50 से ज्यादा दिनों से अपने घरों से दूर हैं और अब धीरे-धीरे अपनों के पास पहुंच रहे हैं। आज भी कई स्पेशल ट्रेनें दिल्ली पहुंची हैं। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
विस्तार
रोहिणी जेल का एक कैदी कोरोना संक्रमित, 5 जेल कर्मियों समेत कुल 25 क्वारंटीन
दिल्ली के रोहिणी जेल के एक कैदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद 5 जेल कर्मियों और 20 अन्य कैदियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित कैदी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में आंत की किसी समस्या के चलते भर्ती था जहां उसका ऑपरेशन 10 मई को हुआ था। इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट कल आई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही उसके संपर्क में आने वाले 20 अन्य कैदियों और 5 जेल कर्मियों समेत कुल 25 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
पटना से दूसरे दिन दिल्ली पहुंची स्पेशल यात्री ट्रेन
पटना (बिहार) में राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जा रहा है। एक यात्री ने बताया कि हमें सफर के दौरान कोई तकलीफ नहीं हुई है।
Delhi: A special train, carrying passengers from Patna arrived at New Delhi railway station today. All passengers were screened after they reached the railway station, as per guidelines by govt. Sunil, a passenger says,”I’m happy that services resumed.Had no issue during journey” pic.twitter.com/IinZ1ucv2G
— ANI (@ANI) May 14, 2020
गाजीपुर फल-सब्जी मंडी दो दिन के लिए बंद
दिल्ली स्थित गाजीपुर फल-सब्जी मंडी को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा करने के पीछे वजह है मंडी का सैनिटाइजेशन करना। यहां दो दिन तक सैनिटाइजेशन का कार्य चलेगा। गाजीपुर फल-सब्जी के अध्यक्ष एसपी गुप्ता का कहना है कि मंडी के सचिव और उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है।
आज फिर अहमदाबाद से दिल्ली पहुंची स्पेशल ट्रेन
आज दूसरे दिन भी विशेष यात्री ट्रेन लोगों को अहमदाबाद से लेकर दिल्ली पहुंची। जहां उनकी ट्रेन से उतरने के बाद स्क्रीनिंग की गई। शाहरुख नाम के एक यात्री ने बताया कि, ट्रेन में सभी इंतजाम बढ़िया थे। प्रबंधन यह देख रहा था कि सभी यात्री सुरक्षित रहें और घरों तक पहुंचे।
Delhi: A special train, carrying passengers from Ahmedabad, arrived at New Delhi railway station this morning. Passengers were screened after they deboarded the train. Shahrukh, a passenger, says “All arrangements were very good. The mgmt saw to it that all passengers stay safe.” pic.twitter.com/L2jueZCWT0
— ANI (@ANI) May 14, 2020
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हो रही चेकिंग
देश में लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर वाहनों की लगातार जांच कर रहे हैं। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा।
दिल्ली: देश में लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रहे हैं। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/jD3HgKKaWv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020