Coronavirus In India Single Day Highest Spike Of 7964 New Covid19 Cases And 265 Deaths In 24 Hours Health Ministry – Corona In India: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 नए मामले, 265 लोगों की मौत




कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में पिछले दो महीने से ज्यादा दिनों से लॉकडाउन जारी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 

कोरोना वायरस के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 265 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,971 हो गई है। एक दिन में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 7,964 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 संक्रमितों की स्ख्या 1,73,763 हो गई है। इसी के साथ भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत नौंवे स्थान पर आ गया है जहां पहले तुर्की था।

 Coronavirus in India Live Updates: संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 73 हजार के पार, जानें दिनभर के अपडेट्स

मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,422 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 82,369 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। पिछले 24 घंटे में 11,264 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक करीब 47.40 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

शुक्रवार सुबह से आए मौत के 265 मामलों में 116 महाराष्ट्र में, 82 दिल्ली में, 20 गुजरात में, 13 मध्यप्रदेश में, नौ तमिलनाडु में, सात पश्चिम बंगाल में, चार-चार राजस्थान और तेलंगाना में, दो पंजाब में, और मृत्यु के एक-एक मामले छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आए हैं।

देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 4,971 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,098 है, इसके बाद गुजरात में 980, दिल्ली में 398, मध्यप्रदेश में 334, पश्चिम बंगाल में 302, उत्तर प्रदेश में 187, राजस्थान में 184, तमिलनाडु में 154, तेलंगाना में 71 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं।




Source link

Leave a comment