न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 02 Jun 2020 01:37 AM IST
खास बातें
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,90,535 हो गई है, जिनमें से 93,322 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक 91819 मरीज ठीक हुए हैं और 5,394 लोगों की मौत हुई है।
लाइव अपडेट
12:25 AM, 02-Jun-2020
asdf
12:16 AM, 02-Jun-2020
असम में पिछले 24 घंटे में 124 नए मामले
असम में पिछले 24 घंटे में 124 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1485 हो गई। जिसमें 284 लोग ठीक हो गए और चार लोगों की मौत हो गई है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1194 हो गई है।
Assam reported 124 cases of #COVID19 till 11:55 PM yesterday, taking total number of cases to 1485 including 284 recoveries and four deaths. Number of active cases stands at 1194: State Health Department pic.twitter.com/rj1dBP7rZD
— ANI (@ANI) June 1, 2020
12:01 AM, 02-Jun-2020
भारत में कोरोना: असम में पिछले 24 घंटे में 124 और राजस्थान में 269 नए मामले
राजस्थान में सोमवार को 269 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9100 हो गई है। -स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान