वर्ल्ड डेस्क, वाशिंगटन।
Updated Tue, 02 Jun 2020 01:14 AM IST
अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की मौत पर प्रदर्शन हो रहे हैं
– फोटो : Twitter
ख़बर सुनें
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों की आंच व्हाइट हाउस तक जा पहुंची है। वहीं जॉर्ज की ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक वह किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉर्ज की मौत गर्दन और पीठ पर पड़े दबाव के बाद दम घुटने की वजह से हुई है।
ऑटोप्सी रिपोर्ट बनाने वाले और इससे पहले एरिक गार्नर के शरीर की जांच करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि फ्लॉयड के मस्तिष्क में रक्त की कमी हो गई थी और गर्दन और पीठ पर दबाव के चलते उसे सांस लेने में मुश्किल हो रही थी।
बता दें कि यह रिपोर्ट उस आधिकारिक रिपोर्ट से अलग है जो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के दौरान बनाई गई थी।
पहले की रिपोर्ट में जॉर्ज की मौत की वजह उसका नशीली दवाओं का सेवन करना और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होना बताया गया था। इसके साथ ही दम घुटने जैसी बात के समर्थन में इस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं कहा गया था।