इन चार महानगरों में अहमदाबाद, इंदौर और पुणे को भी शामिल कर लें तो कुल संक्रमित मामलों और कुल मृतकों के 80 फीसदी मामले इन्हीं शहरों से है। अब दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में भारत का नंबर पांचवे स्थान पर आ गया है। अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही भारत से आगे हैं।
विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल संक्रमितों के आंकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई मैं 1.19 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। यह संख्या देशव्यापी संक्रमितों की संख्या का करीब 49 फीसदी होता है। इन महानगरों से लगते जिलों के आंकड़ों को भी इसमें शामिल कर लिया जाए तो संक्रमित और मृतकों की संख्या कहीं अधिक होगी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 85,975 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 3,060 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 39,314 कोरोना वायरस को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। सबसे प्रभावित चार महानगरों में करीब 3,256 लोगों की जान गई है। यह संख्या कुल मृतकों की संख्या का करीब 47 फीसदी है।
गोवा में तीन दिन में बढ़े 70 फीसदी मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गोवा में 71 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहां अब कुल मरीजों की संख्या 196 पहुंच चुकी है। यहां 70 फीसदी मामले पिछले तीन दिन में सामने आए हैं। इसके अलावा सिक्किम में भी एक ही दिन में मरीजों की संख्या दो गुना हुई है वहां अब तक सात मरीज मिले हैं।
देश के नौ राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। तमिलनाडु 1,458, पश्चिम बंगाल 435, हरियाणा 355, बिहार 319, तेलंगाना 206, ओडिशा 173, झारखंड 119, दादर नागर हवेली में पांच और सिक्किम में चार मरीज बीते 4 घंटों में मिले हैं। रोजाना वायरस से मरने वालों का औसत देखें तो हर दिन 219 मरीजों की मौत हो रही है।
सात दिन से औसतन 1.30 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक 46.66 लाख सैंपल की जांच हो चुकी है। जिनमें से 1.42 लाख सैंपल की जांच भी बीते एक दिन में हुई है। पिछले सात दिन में से औसतन रोजाना 1.30 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच देशभर में की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में गर्भवती महिलाओं के लिए पहला क्वारंटीन केंद्र
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से एक क्वारंटीन केंद्र बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि रायपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर केसला गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। इस केंद्र में अभी 8 गर्भवती महिलाओं को रखा गया है।
यह सभी प्रवासी मजदूर हैं और दूसरे राज्यों से आए हैं। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को क्वारंटीन केंद्रों में विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसी के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए पहला क्वारंटीन केंद्र तैयार किया गया है।
केंद्र में पोषण युक्त भोजन स्क्रीनिंग सुविधा और सुरक्षात्मक गियर उपलब्ध कराए गए हैं। उपकरणों को दो दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जाता है। साथ ही चौबीसों घंटे स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहता है।
मध्य प्रदेश: भोपाल में नहीं खुलेंगे धर्मस्थल
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे के भीतर राज्य में 24 लोगों की मौत हुई है। रविवार को 232 नए मरीज मिले और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,228 हो गया है। भोपाल में धर्मस्थल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
तमिलनाडु: सीएम बोले 86 फीसदी मामले बिना लक्षण वाले
कोरोना संक्रमण के 86 फीसदी मामले जो तमिलनाडु में सामने आए हैं, वो बिना लक्षण वाले हैं। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऐसे मामलों की पहचान करने में सफलता मिली है। तमिलनाडु में अब तक 30,152 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। मरीजों में 251 की मौत हुई है और 16 हजार ठीक हो गए हैं।