Shailendra Singh Reveals Why Shoojit Sircar Amitabh Bachchan Starrer Shoebite Never Released Till Date – ‘अमिताभ बच्चन की वजह से अटकी शूजित सरकार की फिल्म शूबाइट’, निर्माता शैलेंद्र सिंह का सनसनीखेज खुलासा




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Mon, 08 Jun 2020 11:48 AM IST

पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शूबाइट’ के रिलीज ना होने के पीछे एक नई कहानी सामने आई है। कभी परसेप्ट पिक्चर कंपनी के बैनर तले धड़ाधड़ फिल्में बनाने वाले और इन दिनों फिर से फिल्म इंडस्ट्री में सेकेंड इनिंग्स खेलने की कोशिश में लगे निर्माता शैलेंद्र सिंह का दावा है कि ये फिल्म तभी रिलीज हो सकेगी, जब फिल्म के बौद्धिक संपदा अधिकारों को लेकर उनका और अमिताभ बच्चन का झगड़ा निपट सकेगा।




Source link

Leave a comment