Bundesliga Will Start From Saturday After 66 Days Amid Corona Crisis Strict Rules Will Be Implemented – कोविड-19 के बीच जर्मनी में 66 दिन बाद आज से शुरू होगा फुटबॉल, बुंदेसलीगा से होगी शुरुआत




स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 16 May 2020 06:35 AM IST

ख़बर सुनें

जर्मनी में शनिवार से 66 दिन बाद फिर से किक यानि फुटबॉल का खेल शुरू हो जाएगा। बुंदेसलीगा कोविड-19 के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपियन लीग होगी। इस लीग का आखिरी मुकाबला 11 मार्च को बोरुसिया मोंचेंगलाडबख और कोलोन के बीच खेला गया था। बुंदेसलीगा के इतिहास में पहली बार बंद दरवाजों में खेला गया यह मुकाबला मोंचेंगलाडबख ने 2-1 से जीता था। पहले ही दिन बंद स्टेडियमों में छह मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें बोरुसिया डॉर्टमुंड और शाल्के के मैच पर सभी की निगाहें होंगी। मार्च से यहां फुटबॉल बंद है।

बायर्न म्यूनिख की टीम 55 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर और बोरुसिया (51) उससे चार अंक पीछे दूसरे नंबर पर है। म्यूनिख ने 25 मुकाबलों में से 17 जीते, चार हारे और चार ड्रॉ रहे तो बोरुसिया ने इतने ही मैचों में 15 जीते, चार हारे और छह ड्रॉ रहे हैं।  

अगले महीने शुरू होगी ला लीगा और ईपीएल:
जून से इंग्लिश प्रीमियर लीग और स्पेनिश ला लीगा के भी शुरू होने की उम्मीद है। इन दोनों लीग के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है।  

ये बरतेंगे एतियात

  • खिलाड़ियों सहित सभी के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा, सिर्फ खेल के दौरान ही उन्हें इससे छूट मिलेगी। ड्रेसिंग रूम में भी मास्क जरूरी होगा  
  • मैदान में सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को फेस मास्क पहनना होगा
  • गोल का जश्न एक साथ एकत्र होकर नहीं मनाएंगे। मैदान में थूकना भी मना है
  • सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं

सार

  • बुंदेसलीगा कोविड-19 के बीच शुरू होने वाली यूरोप की पहली सबसे बड़ी लीग
  • 06 मुकाबले खेले जाएंगे बंद स्टेडियमों में पहले ही दिन, बोरुसिया और शल्के मुकाबले पर रहेंगी सभी की निगाह
  • 26 मैच बचे हैं इस लीग के, मार्च के बाद से नहीं हुआ है कोई भी मैच
  • 55 अंकों के साथ शीर्ष पर है बायर्न म्यूनिख की टीम, लगातार आठ खिताब पर  
  • 322 लोगों को ही स्टेडियम में प्रवेश कर पाएंगे, इनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं  

विस्तार

जर्मनी में शनिवार से 66 दिन बाद फिर से किक यानि फुटबॉल का खेल शुरू हो जाएगा। बुंदेसलीगा कोविड-19 के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपियन लीग होगी। इस लीग का आखिरी मुकाबला 11 मार्च को बोरुसिया मोंचेंगलाडबख और कोलोन के बीच खेला गया था। बुंदेसलीगा के इतिहास में पहली बार बंद दरवाजों में खेला गया यह मुकाबला मोंचेंगलाडबख ने 2-1 से जीता था। पहले ही दिन बंद स्टेडियमों में छह मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें बोरुसिया डॉर्टमुंड और शाल्के के मैच पर सभी की निगाहें होंगी। मार्च से यहां फुटबॉल बंद है।

बायर्न म्यूनिख की टीम 55 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर और बोरुसिया (51) उससे चार अंक पीछे दूसरे नंबर पर है। म्यूनिख ने 25 मुकाबलों में से 17 जीते, चार हारे और चार ड्रॉ रहे तो बोरुसिया ने इतने ही मैचों में 15 जीते, चार हारे और छह ड्रॉ रहे हैं।  

अगले महीने शुरू होगी ला लीगा और ईपीएल:

जून से इंग्लिश प्रीमियर लीग और स्पेनिश ला लीगा के भी शुरू होने की उम्मीद है। इन दोनों लीग के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है।  

ये बरतेंगे एतियात

  • खिलाड़ियों सहित सभी के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा, सिर्फ खेल के दौरान ही उन्हें इससे छूट मिलेगी। ड्रेसिंग रूम में भी मास्क जरूरी होगा  
  • मैदान में सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को फेस मास्क पहनना होगा
  • गोल का जश्न एक साथ एकत्र होकर नहीं मनाएंगे। मैदान में थूकना भी मना है
  • सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं




Source link

1 thought on “Bundesliga Will Start From Saturday After 66 Days Amid Corona Crisis Strict Rules Will Be Implemented – कोविड-19 के बीच जर्मनी में 66 दिन बाद आज से शुरू होगा फुटबॉल, बुंदेसलीगा से होगी शुरुआत”

Leave a comment