इ 8 वी सेतू अभ्यास दिवस 31
विषय – हिंदी
छात्रों से निम्नलिखित परिच्छेद मौनवाचन और गतिवाचन करवाएँ ।
एक मिनिट में छात्र ने पढ़ी हुई शब्द संख्या काफी में लिख लें |
विज्ञान ने मनुष्य को अनेक सुख सुविधाएँ प्रदान किए हैं, परंतु साथ ही साथ अनेक अभिशाप भी दिए हैं। विज्ञान के बल पर मनुष्य धरती, आकाश, अंतरिक्ष, पर्वत, सर्दी, गरमी आदि पर काबू पा लिया हैं। मनुष्य ने सुख-सुविधा की अनेक वस्तुओं के आविष्कार किए, परंतु औद्योगिक कचरे से नदियों, समुद्र, तालाबों का पाणी प्रदूषित कर दिया। पेड-पौधे जिनसे वायु ,फल, सब्जी, लकडी, दवाइयाँ, आदि प्राप्त होते हैं, उन्हें भी अंधाधुंध काट डाला। पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ दिया। यातायात के साधन तो बनाए, परंतू उनसे फैलने वाले विषैले धुएँ पर ध्यान नहीं दिया। इसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि मौसम में अचानक बदलाव आने लगा हैं। समुद्र का आकार बढने लगा है। हमारे चारों ओर प्रदूषण ही प्रदूषण हैं– वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण आदि। प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण जनसंख्या बढ़ने से रहने की जगह, रोटी, व्यवसाय आदि भी अधिक चाहिए, इसलिए वनों का कटना तथा कारखानों का बढ़ना जारी हैं।
निम्नलिखित परिच्छेद का मौनवाचन करवाएँ।
आज स्वतंत्रता दिवस है इस उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई पत्र मिला तुम्हारी प्रगति के बारे में जानकर खुशी हुई। मित्र परिवर्तन सृष्टि का नियम है मला तुम्हारी स्थिति क्यों न बदलती धीरे धीरे और भी विकास होगा।
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय,
माली सींचे सो घड़ा, ऋतु आए फल होय
माना कि कुछ परेशानियों है वहाँ के परिवार तेजी से मेरे यहाँ आ रहे हैं परंतु यहाँ आकर भी सब कहीं सुखी हैं? चिराग तले अंधेरा है। जिन बस्तियों में जिन हालातों में वे रहते हैं, तुम सुनोगे तो और बेचैन और व्यथित हो जाओगे मेरे यहाँ की दिन ब दिन बढ़ती भीड़ से में परेशान हो उठा हूँ जिस चमक-दमक की बात तुम कर रहे हो, वह सबको कहाँ उपलब्ध है? तुम्हारे यहाँ से जो यहाँ आते हैं. कई बार बाद में पछताते भी हैं।
मैं चाहता हूँ कि तुम अपने लोगों को समय रहते अपना महत्त्व समझाओ “छोटा परिवार सुखी परिवार की बात अब उनकी समझ में आ जानी चाहिए। तुम उन्हें बुराइयों से दूर रखकर विभिन्न व्यावसायिक कौशलों, कंप्यूटर संबंधी जानकारी विकसित करने की तरफ ध्यानदो खेल तो ग्रामीण जीवन की आत्मा है। दौड़ना तैरना, पेड़ों पर चढ़ना उतरना तो वहाँ के बच्चों की रग-रग में रचा बसा है। आज कितने विख्यात खिलाड़ी गाँव से ही आगे बढ़े हैं।
उनका प्रोत्साहित करना तुम्हारी नैतिक जिम्मेदारी है। खेल संबंधी मार्गदर्शन देकर हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रगति कर सकता है। अपने गाँव को एक परिवार समझकर उसे विकसित करने का प्रयत्न करना होगा। तुम्हारी और मेरी समस्या का मूल कारण दिनोंदिन बढ़ती आबादी, अशिक्षा और गरीबी है। I
उपर्युक्त परिच्छेद के लिए समय और शब्द संख्या फलक पर लिखें। अध्यापक परिच्छेद के पाँच प्रश्न फलक पर लिखें
प्रश्न:
१] शहर क्यों परेशान हो उठा ?
[२] बुराइयों को दूर रखने के लिए किस पर ध्यान देना होगा ?
३] ग्रामीण जीवन आत्मा कौन है ?
४] देश कौन-से स्तर पर प्रगति कर सकता है ?
[५] गाँव शहर की समस्या का मूल कारण क्या है ?