Chartered Private Jet Is All Set To Fly To Mumbai From Delhi With Six Pet Passengers To Unite Them With Owners – छह पालतू जानवरों के लिए बुक किया प्राइवेट जेट, 9.6 लाख रुपये आया खर्च




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 06 Jun 2020 08:54 AM IST

विमान में सवार पालतू जानवर (फाइल फोटो)
– फोटो : Instagram

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

मुंबई में रहने वाली 25 साल की दीपिका सिंह ने दिल्ली में फंसे पालतू जानवरों को उनके मालिकों से दोबारा मिलाने के लिए एक निजी जेट बुक किया है। विमान जून के मध्य में दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। इसे बुक करने का खर्च 9.6 लाख रुपये आया है। यानी एक सीट के लिए 1.6 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर दीपिका ने कहा, ‘अभी तक चार लोगों ने इस विमान से अपने पालतू जानवरों को घर लाने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। हमारी कोशिश है कि दो और ऐसे लोग मिल जाएं ताकि सभी पर आने वाला खर्च कम हो जाए। यदि लोग नहीं मिलते हैं तो चार सीटों का खर्च और बढ़ जाएगा।’

उन्होंने बताया कि जब वे अपने रिश्तेदारों के लिए दिल्ली से एक विमान की व्यवस्था करने में लगी थीं तब उनमें से कुछ ने पालतू जानवरों के साथ जाने से मना कर दिया। तब उनके दिमाग में यह आइडिया आया कि जानवरों को भी अपने परिवार से मिलने का हक है। दीपिका ने कहा, ‘कुछ लोग अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना चाहते थे लेकिन दूसरों ने मना कर दिया। इसलिए मैंने उनके लिए दूसरे विमान की व्यवस्था करने का फैसला लिया।’

यह चार्टर्ड विमान कुत्ते, बिल्ली, चिड़ियां और अन्य पालतू जानवरों के लिए उपलब्ध है। छह सीटों वाले विमान के लिए दीपिका ने निजी जेट कपंनी एक्रीशन एविएशन से संपर्क किया। इसकी एक सीट की कीमत 1.6 लाख रुपये है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक निजी जेट कंपनी से संपर्क किया और वे जानवरों को विमान के जरिए भेजने के लिए तैयार हो गए।’

एक्रीशन एविएशन के मालिक राहुल मुच्छल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर पालतू जानवरों और उनके संचालकों के लिए उचित सावधानी और सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। विमान में बैठाने से पहले जानवरों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और उन्हें पिंजरों में रखा जाएगा। यदि विमान से संभव नहीं हुआ तो जानवरों को कार्गो जहाज के जरिए भेजा जाएगा।

मुंबई में रहने वाली 25 साल की दीपिका सिंह ने दिल्ली में फंसे पालतू जानवरों को उनके मालिकों से दोबारा मिलाने के लिए एक निजी जेट बुक किया है। विमान जून के मध्य में दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। इसे बुक करने का खर्च 9.6 लाख रुपये आया है। यानी एक सीट के लिए 1.6 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर दीपिका ने कहा, ‘अभी तक चार लोगों ने इस विमान से अपने पालतू जानवरों को घर लाने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। हमारी कोशिश है कि दो और ऐसे लोग मिल जाएं ताकि सभी पर आने वाला खर्च कम हो जाए। यदि लोग नहीं मिलते हैं तो चार सीटों का खर्च और बढ़ जाएगा।’

उन्होंने बताया कि जब वे अपने रिश्तेदारों के लिए दिल्ली से एक विमान की व्यवस्था करने में लगी थीं तब उनमें से कुछ ने पालतू जानवरों के साथ जाने से मना कर दिया। तब उनके दिमाग में यह आइडिया आया कि जानवरों को भी अपने परिवार से मिलने का हक है। दीपिका ने कहा, ‘कुछ लोग अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना चाहते थे लेकिन दूसरों ने मना कर दिया। इसलिए मैंने उनके लिए दूसरे विमान की व्यवस्था करने का फैसला लिया।’

यह चार्टर्ड विमान कुत्ते, बिल्ली, चिड़ियां और अन्य पालतू जानवरों के लिए उपलब्ध है। छह सीटों वाले विमान के लिए दीपिका ने निजी जेट कपंनी एक्रीशन एविएशन से संपर्क किया। इसकी एक सीट की कीमत 1.6 लाख रुपये है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक निजी जेट कंपनी से संपर्क किया और वे जानवरों को विमान के जरिए भेजने के लिए तैयार हो गए।’

एक्रीशन एविएशन के मालिक राहुल मुच्छल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर पालतू जानवरों और उनके संचालकों के लिए उचित सावधानी और सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। विमान में बैठाने से पहले जानवरों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और उन्हें पिंजरों में रखा जाएगा। यदि विमान से संभव नहीं हुआ तो जानवरों को कार्गो जहाज के जरिए भेजा जाएगा।




Source link

Leave a comment