60 Percent Corona Patients In Mumbai Slums 12 Out Of 24 Wards Of Bmc Susceptible – मुंबई की झुग्गी बस्तियों में हैं 60 फीसदी कोरोना मरीज, बीएमसी के 24 में से 12 वार्ड अतिसंवेदनशील




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण का कहर झेल रही मुंबई में 60 फीसदी कोविड-19 के मरीज झुग्गी बस्तियों से हैं। इन झुग्गी बस्तियों में महानगर की 60 फीसदी जनता रहती है, जहां कोरोना संक्रमण का सबसे भयानक रूप देखा जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 24 वार्डों में से 12 वार्ड अतिसंवेदनशील हैं। इन वार्डों में भी झुग्गी बस्तियों की बहुतायत है।

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 46 हजार से अधिक हो चुकी है, लेकिन 12 अतिसंवेदनशील वार्डों में 30,533 कोरोना के मरीज हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी कोरोना संक्रमण का मुख्य हॉटस्पॉट है। जबकि कुर्ला, अंधेरी, जोगेश्वरी, विलेपार्ले, खार, बांद्रा, सांताक्रुज, परेल, चेंबूर, भांडुप, घाटकोपर, भायखला और वरली में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित हैं। बीएमसी ने प्रशासनिक दृष्टि से मुंबई को 24 वार्डों में बांटा है।

इन 12 वार्डों में हैं 30 हजार से ज्यादा मरीज

  • जी-नार्थ वार्ड- धारावी, माहिम, दादर -3372
  • एल वार्ड- कुर्ला, चांदिवली, घाटकोपर -2974
  • के ईस्ट वार्ड- भायखला -2841
  • एफ-एन वार्ड- वडाला, सायन कोलिवाड़ा -2830
  • के-वेस्ट वार्ड- अंधेरी, जोगेश्वरी -2679
  • एच-ईस्ट वार्ड-सांताक्रुज, बांद्रा, खार -2568
  • एफ-साऊथ वार्ड- कालाचौकी, शिवड़ी -2400
  • जी-साऊथ वार्ड- वरली, परेल -2315
  • एन वार्ड- विक्रोली, घाटकोपर -2271
  • एम-ईस्ट वार्ड-चेंबूर, गोवंडी, मानखुर्द, शिवाजीनगर -2246
  • एस वार्ड- भांडुप, कांजुरमार्ग -2080
  • पी नार्थ वार्ड-कांदिवली, मलाड, गोरेगांव -1957

कोरोना संक्रमण का कहर झेल रही मुंबई में 60 फीसदी कोविड-19 के मरीज झुग्गी बस्तियों से हैं। इन झुग्गी बस्तियों में महानगर की 60 फीसदी जनता रहती है, जहां कोरोना संक्रमण का सबसे भयानक रूप देखा जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 24 वार्डों में से 12 वार्ड अतिसंवेदनशील हैं। इन वार्डों में भी झुग्गी बस्तियों की बहुतायत है।

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 46 हजार से अधिक हो चुकी है, लेकिन 12 अतिसंवेदनशील वार्डों में 30,533 कोरोना के मरीज हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी कोरोना संक्रमण का मुख्य हॉटस्पॉट है। जबकि कुर्ला, अंधेरी, जोगेश्वरी, विलेपार्ले, खार, बांद्रा, सांताक्रुज, परेल, चेंबूर, भांडुप, घाटकोपर, भायखला और वरली में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित हैं। बीएमसी ने प्रशासनिक दृष्टि से मुंबई को 24 वार्डों में बांटा है।

इन 12 वार्डों में हैं 30 हजार से ज्यादा मरीज

  • जी-नार्थ वार्ड- धारावी, माहिम, दादर -3372
  • एल वार्ड- कुर्ला, चांदिवली, घाटकोपर -2974
  • के ईस्ट वार्ड- भायखला -2841
  • एफ-एन वार्ड- वडाला, सायन कोलिवाड़ा -2830
  • के-वेस्ट वार्ड- अंधेरी, जोगेश्वरी -2679
  • एच-ईस्ट वार्ड-सांताक्रुज, बांद्रा, खार -2568
  • एफ-साऊथ वार्ड- कालाचौकी, शिवड़ी -2400
  • जी-साऊथ वार्ड- वरली, परेल -2315
  • एन वार्ड- विक्रोली, घाटकोपर -2271
  • एम-ईस्ट वार्ड-चेंबूर, गोवंडी, मानखुर्द, शिवाजीनगर -2246
  • एस वार्ड- भांडुप, कांजुरमार्ग -2080
  • पी नार्थ वार्ड-कांदिवली, मलाड, गोरेगांव -1957




Source link

Leave a comment