वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Updated Wed, 27 May 2020 09:26 PM IST
पाक सेना द्वारा गिराया गया क्वाडकॉप्टर
– फोटो : twitter.com/OfficialDGISPR
ख़बर सुनें
#PakistanArmy troops shot down an Indian spying #quadcopter in Rakhchikri Sector along LOC.
The quadcopter had intruded 650 meters on Pakistan’s side of the #LOC. pic.twitter.com/ZARleWqaat— DG ISPR (@OfficialDGISPR) May 27, 2020
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार के मुताबिक यह घटना एलओसी के रखचिकरी सेक्टर की है। बाबर ने कहा कि भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को जब हमने गिराया तब तक वह पाक सीमा में करीब 650 मीटर तक अंदर आ गया था। इससे पहले अप्रैल में भी पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि उन्होंने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया था।
पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक धमाके में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव खासा बढ़ा है।
यह तनाव तब और बढ़ा जब पिछले साल अगस्त में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया। पाकिस्तान ने भारत के इस कदम का बहुत विरोध किया था और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने की कोशिश भी की थी।