Coronavirus In India: Covid 19 Positive Patient Travel In Domestic Flight, All Passenger And Crew Members Quarantine – एयर इंडिया के विमान में कोरोना मरीज ने की यात्रा, सभी यात्रियों सहित क्रू सदस्य क्वारंटीन




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 27 May 2020 09:08 AM IST

एयर इंडिया के विमानों के द्वारा वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है।

एयर इंडिया के विमानों के द्वारा वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है।
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

देश में सरकार ने घरेलू उड़ानों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, उड़ान सेवा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि एक विमान में कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री यात्रा करते पाया गया है। दरअसल, एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोरोना मरीज की यात्रा करने के बाद एहतियातन सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है। 




Source link

Leave a comment