Gorakhpur First District In Country Where More Than 200 Trains Arrived During Lockdown – लॉकडाउन के दौरान गोरखपुर बना देश का पहला शहर, जहां पहुंची 200 से अधिक ट्रेनें




ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां लॉकडाउन के दौरान अबतक 200 से अधिक ट्रेनें आई हैं। इन ट्रेनों से देश के विभिन्न प्रांतों से 2 लाख से अधिक श्रमिक शहर और आसपास के जिलों में पहुंचे हैं। यह जानकारी राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासियों की घर वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वापस लौटे प्रवासियों को क्वारंटीन किया जा रहा है और उन्हें सरकार की तरफ से मदद दी जा रही है।

वहीं, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 277 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2790 है जबकि 3855 लोग बीमारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 24 मई तक गोरखपुर में 194 ट्रेनों से 2,08,991 प्रवासी श्रमिक आ चुके थे, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में गोरखपुर जंक्शन पर एक नया रिकॉर्ड बना है।

बीते रविवार को एक दिन में यहां 22 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आईं थीं। देश भर में इतनी ट्रेनें और यात्री कहीं नहीं आए। न तो कहीं अफरा-तफरी मची और न ही हंगामा। सभी यात्रियों को सकुशल उतार कर गंतव्य तक भेजा गया।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि  प्रवासियों को लेकर अबतक राज्य में 1337 ट्रेनें आई हैं। इसमें लखनऊ आने वाली ट्रेनों की संख्या 89 है। अबतक सबसे ज्यादा ट्रेनें गुजरात से उत्तर प्रदेश वापस आई हैं। यहां से 474, महाराष्ट्र से 297, पंजाब से 216, तेलंगाना से 23, कर्नटाक से 52, केरल से 11, आंध्र प्रदेश से 10, तमिलनाडु से 26, मध्य प्रदेश से 2, राजस्थान से 34, गोवा से 17 और दिल्ली से 89 ट्रेनें उत्तर प्रदेश आई हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से एक, पश्चिम बंगाल से भी उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनें आनी शुरू हो गई हैं।

उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां लॉकडाउन के दौरान अबतक 200 से अधिक ट्रेनें आई हैं। इन ट्रेनों से देश के विभिन्न प्रांतों से 2 लाख से अधिक श्रमिक शहर और आसपास के जिलों में पहुंचे हैं। यह जानकारी राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासियों की घर वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वापस लौटे प्रवासियों को क्वारंटीन किया जा रहा है और उन्हें सरकार की तरफ से मदद दी जा रही है।

वहीं, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 277 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2790 है जबकि 3855 लोग बीमारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 24 मई तक गोरखपुर में 194 ट्रेनों से 2,08,991 प्रवासी श्रमिक आ चुके थे, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में गोरखपुर जंक्शन पर एक नया रिकॉर्ड बना है।

बीते रविवार को एक दिन में यहां 22 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आईं थीं। देश भर में इतनी ट्रेनें और यात्री कहीं नहीं आए। न तो कहीं अफरा-तफरी मची और न ही हंगामा। सभी यात्रियों को सकुशल उतार कर गंतव्य तक भेजा गया।


आगे पढ़ें

किस राज्य से कितनी ट्रेनें यूपी आईं




Source link

3 thoughts on “Gorakhpur First District In Country Where More Than 200 Trains Arrived During Lockdown – लॉकडाउन के दौरान गोरखपुर बना देश का पहला शहर, जहां पहुंची 200 से अधिक ट्रेनें”

Leave a comment