न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राउरकेला
Updated Tue, 26 May 2020 03:38 PM IST
पुलिस और स्थानीयों के बीच झड़प हो गई
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
जानकारी के अनुसार ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज राउरकेला में ही मिले हैं। यहां मामलों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने इसे रेड जोन घोषित किया है। इस इलाके में बैरीकेडिंग करके इसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।
Odisha: A clash broke out between locals & Police in Rourkela today allegedly after Police barricading was removed from an area when it was de-contained but some areas near it, continued to be containment zones. Police baton-charged & threw tear gas shells to control situation. pic.twitter.com/3X6Enu0BrX
— ANI (@ANI) May 26, 2020
बैरीकेडिंग हटाने पर अड़े स्थानीय लोग
पुलिस ने बताया कि इस इलाके में एक समुदाय विशेष के ज्यादातर लोग रहते हैं। मंगलवार को कुछ इलाके से बैरीकेडिंग हटाई गई। इसी बीच कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पूरे इलाके को खोलने की बात कही। जब प्रशासन ने इससे इनकार किया तो वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।