दुनिया में कोरोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बृहस्पतिवार तक 51 लाख से अधिक हो गए, जबकि मरने वालों की तादाद 3,29,768 हो चुकी है। इस बीच अमेरिका और यूरोप में कई जगह अर्थव्यवस्था खोलने के बावजूद हालात गंभीर हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्सः
पाकिस्तान में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 48 हजार पार
- पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक लोगों की कोरोना की जांच की गई। इस जांच के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 48 हजार के पार हो गया है। पाकिस्तान में हाल ही में 2,193 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 48,091 हो गई। इसके साथ ही 32 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मृतकों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई है।
ग्रीस: 15 जून से पर्यटन शुरू
- ग्रीस में पर्यटन को फिर से खोला जाएगा। 15 जून से एंथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, देश के सभी हवाई अड्डों पर विमानों का संचालन एक जुलाई से होगा। प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने कहा, रेस्तरां 25 मई को फिर खुलेंगे। बीच पर आने से प्रतिबंध हटा लिया जाएगा। देश में 2,850 संक्रमित हैं, जबकि 166 लोगों की मौत हुई है।
नेपाल : संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 444
- नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 444 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नेपाल में लॉकडाउन लागू है। नेपाल उन देशों में से एक है जहां कोरोना वायरस के कम मामले सामने आए हैं। नेपाल के नए मामले झापा, धनकुटा और सुनसरी जिलों से सामने आए हैं।