दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 13 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 47 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि 18 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है और 15 लाख 07 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्सः
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले
- चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 12 ऐसे मामले हैं जिनमें मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
- इस बीच वुहान में कई क्षेत्रों में कोविड-19 के नए मामले सामने आने पर अधिकारियों ने 1.1 करोड़ लोगों की गहन पैमाने पर जांच जारी रखी है।
- चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि शनिवार को जिलिन प्रांत में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिनमें से तीन मरीज स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए।
- संक्रमण के नए मामले सामने आने पर जिलिन शहर में इस हफ्ते लॉकडाउन लगा दिया गया था।
प्रार्थना सभा में शामिल व्यक्ति कोरोना संक्रमित
- अमेरिका के ओरोविल में मदर्स डे के मौके पर एक गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुआ एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद धार्मिक सभा में मौजूद 180 से अधिक सदस्यों के संक्रमण की चपेट में आने की आशंका बढ़ गई है।
यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट में आठ नाविक दोबारा संक्रमित
- अमेरिका के विमान वाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट में आठ और नाविक कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही पोत में ऐसे नाविकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई जो पोत में सेवाएं देते समय दोबारा संक्रमित हुए प्रतीत होते हैं।
- इससे पहले सभी नाविक संक्रमित पाए गए थे और उन्हें कम से कम दो सप्ताह के लिए पृथक-वास में रखा गया था। एक या दो दिन के अंतर में लगातार दो बार जांच में संक्रमण मुक्त पाए जाने के बाद ही उन्हें पोत पर जाने की अनुमति दी गई थी।
इटली में 24 घंटे में 153 लोगों की मौत
- इटली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से इस संक्रामक रोग से 24 घंटे में सबसे कम 153 लोगों की मौत हुई है।
- नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को बताया कि इसके साथ ही इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 31,763 पर पहुंच गई है।
- इससे पहले मृतकों की सबसे कम संख्या देशव्यापी बंद की घोषणा के एक दिन बाद नौ मार्च को दर्ज की गई थी।
- देश में 875 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 224,760 हो गए हैं।
चीन में और स्कूलों को खोला गया, विमान संचालन शुरू
- चीन में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए। वहीं वाणिज्यिक केंद्र शंघाई ने कुछ स्कूलों को फिर से खोलने और एयरलाइंस ने विमानों का संचालन शुरू करने की घोषणा की।
- नए मामलों में से दो आयातित मामले हैं और तीन उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन से सामने आए।
- शंघाई में छात्र वायरस की जांच कराने और स्कूलों में सामाजिक दूरी बरतने के बजाय ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का विकल्प अपना रहे हैं।
- बीजिंग और अन्य शहरों की तरह शंघाई ने परीक्षाओं की तैयारी कर रहे माध्यमिक और हाईस्कूलों के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी हैं।
- पिछले महीने मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया था लेकिन जिलिन में एक व्यक्ति की मौत को संक्रमण से जोड़कर देखा गया है। इसके साथ ही चीन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 4,634 हो गई और 82,947 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
अमेरिका: बीते 24 घंटे में 1237 लोगों की मौत
- जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1237 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
ब्राजील में अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत
- ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से यह जानकारी दी है।