वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Fri, 05 Jun 2020 08:58 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
We had a meeting on vaccines yesterday, we are doing incredibly well. We can have some very positive surprises. Tremendous progress is being made on vaccines: US President Donald Trump. #COVID19 pic.twitter.com/e5sWs4cNDb
— ANI (@ANI) June 5, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने है कि इमेरिका ने कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज तैयार कर ली हैं। अगर सुरक्षा के पैमाने पर ये खरी उतरती हैं तो इन्हें अस्पतालों में भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं कि यह वैक्सीन मनुष्यों के लिए सुरक्षित है या नहीं।
In fact, we are ready to go in terms of transportation & logistics. We have over 2 million ready to go, if it checks out for safety: US President Donald Trump. #COVID19 https://t.co/I4HDg12u9c
— ANI (@ANI) June 5, 2020
चीन पर फिर उठाए, कोरोना को बताया चीन का ‘उपहार’
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक बार फिर चीन को याद करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम पूरी दुनिया के साथ काम कर रहे हैं और चीन के साथ भी काम करेंगे। हम सबके साथ काम करेंगे। लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। कोरोना वायरस चीन का ‘उपहार’ है। यह अच्छा नहीं है। उन्हें इसे इसकी शुरुआत के समय ही रोकना चाहिए था। वुहान, जहां से यह वायरस निकला था वहां स्थिति बहुत खराब हो गई थी, लेकिन फिर भी यह चीन के अन्य भागों में नहीं फैला।
उन्होंने कहा, चीन ने अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है, हमने चीन को दोबारा बनाने में सहायता की, हमने उन्हें एक साल में 500 बिलियन डॉलर दिए। वे लोग कितने मूर्ख हैं जिन्होंने चीन और कई अन्य देशों के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन यह सब बदल रहा है।
संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित
बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अभी तक यहां कोरोना संक्रमण के कुल 19 लाख 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा यहां कोरोना वायरस के चलते अभी तक एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अभी भी कोरोना संक्रमण के 11 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर कई दावे कर चुके हैं।