Us President Donald Trump Says Some Very Positive Surprise Can Come On Corovirus Vaccine – अमेरिका : कोरोना वैक्सीन को लेकर बोले राष्ट्रपति ट्रंप, जल्द दे सकते हैं ‘अच्छी खबर’




वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Fri, 05 Jun 2020 08:58 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस बेहद संक्रामक जानलेवा बीमारी की वैक्सीन को लेकर जल्द ही बड़ी खबर दे सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रंप ने कहा, ‘हमने कल (गुरुवार को) वैक्सीन को लेकर एक बैठक की थी, इसमें हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम जल्द ही कोई अच्छी खबर दे सकते हैं। वैक्सीन को विकसित करने को लेकर उम्मीद से बेहतर प्रगति हुई है।’
 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने है कि इमेरिका ने कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज तैयार कर ली हैं। अगर सुरक्षा के पैमाने पर ये खरी उतरती हैं तो इन्हें अस्पतालों में भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं कि यह वैक्सीन मनुष्यों के लिए सुरक्षित है या नहीं। 
 

चीन पर फिर उठाए, कोरोना को बताया चीन का ‘उपहार’

कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक बार फिर चीन को याद करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम पूरी दुनिया के साथ काम कर रहे हैं और चीन के साथ भी काम करेंगे। हम सबके साथ काम करेंगे। लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। कोरोना वायरस चीन का ‘उपहार’ है। यह अच्छा नहीं है। उन्हें इसे इसकी शुरुआत के समय ही रोकना चाहिए था। वुहान, जहां से यह वायरस निकला था वहां स्थिति बहुत खराब हो गई थी, लेकिन फिर भी यह चीन के अन्य भागों में नहीं फैला। 

उन्होंने कहा, चीन ने अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है, हमने चीन को दोबारा बनाने में सहायता की, हमने उन्हें एक साल में 500 बिलियन डॉलर दिए। वे लोग कितने मूर्ख हैं जिन्होंने चीन और कई अन्य देशों के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन यह सब बदल रहा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अभी तक यहां कोरोना संक्रमण के कुल 19 लाख 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा यहां कोरोना वायरस के चलते अभी तक एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अभी भी कोरोना संक्रमण के 11 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर कई दावे कर चुके हैं। 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस बेहद संक्रामक जानलेवा बीमारी की वैक्सीन को लेकर जल्द ही बड़ी खबर दे सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रंप ने कहा, ‘हमने कल (गुरुवार को) वैक्सीन को लेकर एक बैठक की थी, इसमें हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम जल्द ही कोई अच्छी खबर दे सकते हैं। वैक्सीन को विकसित करने को लेकर उम्मीद से बेहतर प्रगति हुई है।’

 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने है कि इमेरिका ने कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज तैयार कर ली हैं। अगर सुरक्षा के पैमाने पर ये खरी उतरती हैं तो इन्हें अस्पतालों में भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं कि यह वैक्सीन मनुष्यों के लिए सुरक्षित है या नहीं। 

 

चीन पर फिर उठाए, कोरोना को बताया चीन का ‘उपहार’

कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक बार फिर चीन को याद करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम पूरी दुनिया के साथ काम कर रहे हैं और चीन के साथ भी काम करेंगे। हम सबके साथ काम करेंगे। लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। कोरोना वायरस चीन का ‘उपहार’ है। यह अच्छा नहीं है। उन्हें इसे इसकी शुरुआत के समय ही रोकना चाहिए था। वुहान, जहां से यह वायरस निकला था वहां स्थिति बहुत खराब हो गई थी, लेकिन फिर भी यह चीन के अन्य भागों में नहीं फैला। 

उन्होंने कहा, चीन ने अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है, हमने चीन को दोबारा बनाने में सहायता की, हमने उन्हें एक साल में 500 बिलियन डॉलर दिए। वे लोग कितने मूर्ख हैं जिन्होंने चीन और कई अन्य देशों के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन यह सब बदल रहा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अभी तक यहां कोरोना संक्रमण के कुल 19 लाख 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा यहां कोरोना वायरस के चलते अभी तक एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अभी भी कोरोना संक्रमण के 11 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर कई दावे कर चुके हैं। 






Source link

Leave a comment