न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बलरामपुर
Updated Sun, 24 May 2020 10:43 PM IST
रेणुका सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : फेसबुक
ख़बर सुनें
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री ने क्वारंटीन सेंटर के सीईओ और तहसीलदार को धमकाते हुए कहा, ‘भगवाधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना, जिले में जो भेदभाव कर रहे हैं, उसे भूल जाइए। अंधेरी कोठरी में ले जाकर मैं बेल्ट खोलकर ठोकना जानती हूं।’ रेणुका सिंह का अधिकारियों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भगवाधारी BJP के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना,जनपद में जो भेदभाव कर रहे हैं,उसे भूल जाइए,अंधेरी कोठरी में ले जाकर मैं बेल्ट खोलकर ठोकना जानती हूं:बलरामपुर छत्तीसगढ़ के क्वारंटाइन केंद्र में एक लड़के से कथित तौर पर मारपीट पर अधिकारियों को धमकाती केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह pic.twitter.com/2YoUbNdLgq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2020
अधिकारियों को धमकाने के इस मामले पर जब रेणुका सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘दिलीप गुप्ता नाम के एक युवक ने बालक छात्रावास केंद्र की कमियों पर वीडियो बनाया था, जिसके बाद ब्लॉक स्तर के दो अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की। मैं दिलीप को न्याय दिलाकर रहूंगी। मदद की बजाय लोगों को धमकाया जा रहा है। हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
दिलीप गुप्ता नाम के युवक ने बालक छात्रावास केंद्र की कमियों पर वीडियो बनाया, जिसके बाद ब्लॉक स्तर के 2 अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की,मैं दिलीप गुप्ता को न्याय दिलाकर रहूंगी, मदद करने की बजाय लोगों को धमका रहे हैं,हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे :अधिकारियों को धमकाने पर रेणुका सिंह https://t.co/JIXTmhEHTY pic.twitter.com/oWgRKbyInu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2020