Union Minister Of State For Tribal Affairs Renuka Singh Threatened To Beat District Administration Officials In Balrampur Chhattisgarh – विवादों में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, अधिकारियों को दी बेल्ट से पीटने की धमकी




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बलरामपुर
Updated Sun, 24 May 2020 10:43 PM IST

रेणुका सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : फेसबुक

ख़बर सुनें

अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वालीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। मामला राज्य के बलरामपुर जिले के क्वारंटीन सेंटर का है, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को धमकाया और यहां तक कि बेल्ट से पीटने की धमकी दे डाली। वहीं, रेणुका सिंह का कहना है कि उन्होंने ऐसा सेंटर में एक लड़के के साथ मारपीट होने के बाद किया। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री ने क्वारंटीन सेंटर के सीईओ और तहसीलदार को धमकाते हुए कहा, ‘भगवाधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना, जिले में जो भेदभाव कर रहे हैं, उसे भूल जाइए। अंधेरी कोठरी में ले जाकर मैं बेल्ट खोलकर ठोकना जानती हूं।’ रेणुका सिंह का अधिकारियों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
 

अधिकारियों को धमकाने के इस मामले पर जब रेणुका सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘दिलीप गुप्ता नाम के एक युवक ने बालक छात्रावास केंद्र की कमियों पर वीडियो बनाया था, जिसके बाद ब्लॉक स्तर के दो अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की। मैं दिलीप को न्याय दिलाकर रहूंगी। मदद की बजाय लोगों को धमकाया जा रहा है। हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
 

अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वालीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। मामला राज्य के बलरामपुर जिले के क्वारंटीन सेंटर का है, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को धमकाया और यहां तक कि बेल्ट से पीटने की धमकी दे डाली। वहीं, रेणुका सिंह का कहना है कि उन्होंने ऐसा सेंटर में एक लड़के के साथ मारपीट होने के बाद किया। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री ने क्वारंटीन सेंटर के सीईओ और तहसीलदार को धमकाते हुए कहा, ‘भगवाधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना, जिले में जो भेदभाव कर रहे हैं, उसे भूल जाइए। अंधेरी कोठरी में ले जाकर मैं बेल्ट खोलकर ठोकना जानती हूं।’ रेणुका सिंह का अधिकारियों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

 

अधिकारियों को धमकाने के इस मामले पर जब रेणुका सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘दिलीप गुप्ता नाम के एक युवक ने बालक छात्रावास केंद्र की कमियों पर वीडियो बनाया था, जिसके बाद ब्लॉक स्तर के दो अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की। मैं दिलीप को न्याय दिलाकर रहूंगी। मदद की बजाय लोगों को धमकाया जा रहा है। हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
 






Source link

Leave a comment