पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पप्पन सिंह सेंगर, उनकी पत्नी नीरज व बेटा रितिक
– फोटो : अमर उजाला
इटावा जिले के बीहड़ी गांव मचल की मड़ैया के पास यमुना नदी में नाव पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई। ग्वालियर से एक परिवार लॉकडाउन में चोरी छुपे अपने घर बवाइन औरैया जा रहा था। नाव से नदी पार करते वक्त हादसा हो गया।
औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के बवाइन गांव निवासी पप्पन सिंह सेंगर (40) पुत्र जगदीश सिंह सेंगर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्राइवेट बस परिचालक हैं और वहीं नालापार मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार सुबह 10 बजे पप्पन अपनी पत्नी नीरज (35), बेटे रितिक (14) व आर्यन (12) और साढ़ू प्रेमसिंह चौहान की बेटी ज्ञानू उर्फ प्रीती (10) को लेकर ग्वालियर चले।
पांचों लोग ग्वालियर से एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी से शेरगढ़घाट तक आए। बाइक पप्पन और स्कूटी उनकी पत्नी चलाकर लाई। शेरगढ़घाट से उन्होंने यमुना नदी पार करने के लिए नाव की। सभी नाव में बैठ गए। स्कूटी, बाइक व सामान भी नाव पर लाद लिया।
पोस्टमार्टम स्थल पर पप्पन ने बताया कि तभी सुबह करीब साढ़े 11 बजे बाइक का हैंडल नाव से नीचे की ओर झुका। नाविक ने उसे सीधा करने के लिए जैसे ही नाव की मुढ़ेर पर पांव रखा। नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस जगह हादसा हुआ। वहां पानी बहुत गहरा नहीं था।
लिहाजा पप्पन किसी तरह हाथ पांव मारते हुए किनारे की ओर आ गए। उनकी पत्नी नीरज तैरना जानती है। उन्होंने रितिक, आर्यन व ज्ञानू को पकड़कर बाहर निकाला। लेकिन आर्यन व ज्ञानू जब तक बाहर आ पाए। उनके शरीर में काफी पानी भर चुका था। नाविक नाव छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंंची पुलिस आर्यन व ज्ञानू की नाजुक हालत को देखते हुए राजपुर सीएचसी ले गई। जहां उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर जयदेश ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
पप्पन ने बताया कि उनकी मां कमलेश कुमारी गांव में रहती हैं। उनकी तबियत ठीक नहीं है। उन्हें देखने ही जा रहे थे। वहीं बेटे रितिक ने बताया कि यमुना का पुल सही न होने की वजह से सभी लोग नाव से नदी को पार कर रहे थे। लेकिन नाव के पलटते ही नाविक खुद तैर कर भाग गया। जब आर्यन व ज्ञानू को पानी से बाहर निकाला गया।
तब उनकी सांसें चल रही थी। लेकिन एंबुलेंस देर आई। जिससे उनकी मौत हो गई। सीओ चकरनगर मस्सा सिंह ने बताया कि परिवार ग्वालियर से आया था। लॉकडाउन के कारण वह सड़क से न निकल पाने की वजह से नदी के रास्ते औरैया जिले के बवाइन गांव जा रहे थे। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई।
इटावा जिले के बीहड़ी गांव मचल की मड़ैया के पास यमुना नदी में नाव पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई। ग्वालियर से एक परिवार लॉकडाउन में चोरी छुपे अपने घर बवाइन औरैया जा रहा था। नाव से नदी पार करते वक्त हादसा हो गया।
औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के बवाइन गांव निवासी पप्पन सिंह सेंगर (40) पुत्र जगदीश सिंह सेंगर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्राइवेट बस परिचालक हैं और वहीं नालापार मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार सुबह 10 बजे पप्पन अपनी पत्नी नीरज (35), बेटे रितिक (14) व आर्यन (12) और साढ़ू प्रेमसिंह चौहान की बेटी ज्ञानू उर्फ प्रीती (10) को लेकर ग्वालियर चले।
पांचों लोग ग्वालियर से एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी से शेरगढ़घाट तक आए। बाइक पप्पन और स्कूटी उनकी पत्नी चलाकर लाई। शेरगढ़घाट से उन्होंने यमुना नदी पार करने के लिए नाव की। सभी नाव में बैठ गए। स्कूटी, बाइक व सामान भी नाव पर लाद लिया।
पोस्टमार्टम स्थल पर पप्पन ने बताया कि तभी सुबह करीब साढ़े 11 बजे बाइक का हैंडल नाव से नीचे की ओर झुका। नाविक ने उसे सीधा करने के लिए जैसे ही नाव की मुढ़ेर पर पांव रखा। नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस जगह हादसा हुआ। वहां पानी बहुत गहरा नहीं था।
लिहाजा पप्पन किसी तरह हाथ पांव मारते हुए किनारे की ओर आ गए। उनकी पत्नी नीरज तैरना जानती है। उन्होंने रितिक, आर्यन व ज्ञानू को पकड़कर बाहर निकाला। लेकिन आर्यन व ज्ञानू जब तक बाहर आ पाए। उनके शरीर में काफी पानी भर चुका था। नाविक नाव छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंंची पुलिस आर्यन व ज्ञानू की नाजुक हालत को देखते हुए राजपुर सीएचसी ले गई। जहां उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर जयदेश ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
पप्पन ने बताया कि उनकी मां कमलेश कुमारी गांव में रहती हैं। उनकी तबियत ठीक नहीं है। उन्हें देखने ही जा रहे थे। वहीं बेटे रितिक ने बताया कि यमुना का पुल सही न होने की वजह से सभी लोग नाव से नदी को पार कर रहे थे। लेकिन नाव के पलटते ही नाविक खुद तैर कर भाग गया। जब आर्यन व ज्ञानू को पानी से बाहर निकाला गया।
तब उनकी सांसें चल रही थी। लेकिन एंबुलेंस देर आई। जिससे उनकी मौत हो गई। सीओ चकरनगर मस्सा सिंह ने बताया कि परिवार ग्वालियर से आया था। लॉकडाउन के कारण वह सड़क से न निकल पाने की वजह से नदी के रास्ते औरैया जिले के बवाइन गांव जा रहे थे। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई।
Source link
This is really interesting, You are a very professional blogger.
I’ve joined your rss feed and look forward to inn the hunt
for more of your great post. Also, I’ve shared your web site in my
social networks https://glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html