सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
नरेला में साफियाबाद मोड़ पर स्थित जॉनी फॉर्म बैंक्वेट हॉल के मालिक पवन खत्री ने बताया कि इस सीजन में 15 मार्च से 2 मई के बीच उनके यहां 45 शादियों की बुकिंग हुई थी, लेकिन सब कैंसल करनी पड़ी। एक बुकिंग अक्षय तृतीया को भी थी, वह भी कैंसल करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि उनके यहां क्रॉकरी के सामान और लॉन की बुकिंग 2 से 2.31 लाख रुपये में होती है। इस सीजन में उनका भारी नुकसान हुआ है।
सरोजिनी नगर स्थित कोहिनूर टेंट के मालिक फैजल ने बताया कि इस सीजन उनके पास 15 शादियों की बुकिंग हुई थी, लेकिन सब कैंसल हो गईं। अब किराये के घर में चल रहे टेंट हाउस का किराया, मजदूरों का खर्च निकालना मुश्किल है। सरोजिनी नगर के ही जय साईं टेंट के मालिक नीरज गर्ग ने बताया कि उनका टेंट और बैंड का काम लॉकडाउन के कारण बंद पड़ा है। अब 1 नवंबर के पहले उनके पास कोई बुकिंग नहीं है।
यूसुफ सराय के हलवाई राजेश ने बताया कि मार्च में 9 और अप्रैल में उनके पास 8 शादियों की बुकिंग थी, लेकिन सब कैंसल हो चुकी हैं। दूसरी तरफ दिल्ली भर में 104 आर्य समाज मंदिर हैं, जहां पर लगन के सीजन में आए दिन शादियां होनी थीं। मयूर विहार फेज-1 स्थित आर्य समाज मंदिर की कार्यकर्ता राजकुमारी ने बताया कि अक्षय तृतिया पर लगभग हर मंदिर में शादियां होती हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण मंदिरों को बंद कर दिया गया है।
पुलिस जिप्सी में हुई दुल्हन की विदाई
बधाई के साथ…
– फोटो : अमर उजाला