Avengers Endgame 1 Year Anniversary: Lesser Known Facts About Film – Avengers Endgame: एंडगेम की रिलीज को पूरे हुए एक साल, जानिए फिल्म से जुड़े ये रोचक तथ्य




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 26 Apr 2020 05:52 PM IST

दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’  (Avengers Endgame) को रिलीज हुए आज एक साल हो गए हैं। मार्वेल स्टूडियोज की एवेंजर्स एंडगेम ने 2.79 बिलियन का कलेक्शन करते हुए दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को एंथनी रूसो और जो रूसो की जोड़ी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म थानॉस और सुपरहीरोज के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain America), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट जोहानसन (Black Widow), जोश ब्रोलिन (Thanos) लीड रोल में हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।




Source link

Leave a comment