पंकज शुक्ल/रोहिताश सिंह परमार, मुंबई, Updated Thu, 23 Apr 2020 12:10 PM IST
आज तारीख है 23 अप्रैल और बाइस्कोप का हैंडिल घुमाकर जो हमने देखा तो इस तारीख को रिलीज हुई फिल्मों में हमें दिखीं तीसरी आंख, देश प्रेमी, रंग बिरंगी, खुलेआम, प्लेटफॉर्म, जय हिंद द प्राइड, शादी का लड्डू और बर्दाश्त की तस्वीरें। तो आज हम आपको बताते हैं फिल्म देशप्रेमी के कुछ दिलचस्प किस्से, जिसका गाना, आपस में प्रेम करो देशप्रेमियों, तो आपने हर 15 अगस्त, 26 जनवरी जरूर ही सुना होगा।