एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 23 Apr 2020 12:15 PM IST
‘रामायण’ के दोबारा प्रसारण शुरू होने से दर्शकों के बीच इन सीरियल्स के सितारे फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये सितारे भी अपनी पॉपुलैरिटी को भुनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे। टीवी पर राम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो किस सितारे को राम, सीता, रावण और हनुमान के रोल में देखना चाहते हैं।
Nội dung rõ ràng và dễ hiểu, mình học được nhiều điều.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy