पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Wed, 29 Apr 2020 08:58 PM IST
बंबई के मौसम के बारे में जानकारी रखने वाले जानते हैं कि मार्च और अप्रैल के महीनों में शहर का पारा चालीस के आस-पास पहुंचने लगता है। इतनी गर्मी ही बंबई के मस्त मौसम में रहने के आदी हो चुके लोगों के लिए बहुत होती है और इसी गर्मी में अब से कोई 32 साल पहले एक लड़का कभी ऑटो रिक्शा के पीछे तो कहीं किसी दीवार पर पोस्टर लगाता नजर आ जाता था। पोस्टर पर किसी का चेहरा तो नहीं होता, पर इस पर लिखा होता, हू इज आमिर खान? आस्क द गर्ल नेक्स्ट डोर यानी कि आमिर खान कौन है? पड़ोस की लड़की से पूछो। सुबह, शाम, दोपहर कभी भी ये पोस्टर चिपकाते दिख जाने वाला लड़का था आगे चलकर मार्केटिंग जीनियस और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर हुए हीरो आमिर खान जिसे मशहूर निर्माता निर्देशक नासिर हुसैन अपनी अगली फिल्म से लांच करने जा रहे थे।