एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Wed, 29 Apr 2020 09:04 PM IST
ख़बर सुनें
Universities may adopt alternative and simplified modes and methods of examinations to complete the process in shorter period of time. Universities may adopt efficient and innovative modes of examinations by reducing the time from 3 hours to 2 hours: UGC
— ANI (@ANI) April 29, 2020
यूजीसी का कहना है कि टर्मिनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सेल का गठन किया जाएगा। इसे अकादमिक कैलेंडर और परीक्षाओं से संबंधित छात्रों के मुद्दों को हल करने के लिए सशक्त बनाया जाएगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्काईप और दूसरे मीटिंग एप्स के जरिए कराया जा सकता है। यूजीसी ने अकादमिक सत्र 2020-21 पुराने छात्रों के लिए 01.8.2020 से और नए छात्रों के लिए 01.09.2020 शुरू करने का सुझाव दिया है। यूजीसी का कहना है कि अगर विश्वविद्यालों को परीक्षा कराने में परेशानी हो रही है तो विद्यार्थियों को 50 फीसदी नंबर आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जा सकते हैं। बचे हुए 50 फीसदी नंबर पिछले सेमेस्टर में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर दिए जा सकते हैं। यूजीसी समिति ने विश्वविद्यालयों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का भी सुझाव दिया है।
The Academic Session 2020-21 may commence from 01.8.2020 for old students and from 01.09.2020 for fresh students: University Grants Commission
— ANI (@ANI) April 29, 2020