This Day That Year Series Bollywood Bhagwan Dada 25 April 1986 Bioscope Amar Ujala Hrithik Roshan – बाइस्कोप: इस फिल्म में ऋतिक ने मान लिया था श्रीदेवी को ‘चाची’, देखिए दोनों का पहला यादगार सीन




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Sat, 25 Apr 2020 12:08 PM IST

वैसे तो बात एक फिल्म के संवाद के तौर पर ही कही गई लेकिन सुपरस्टार श्रीदेवी के हिंदी सिनेमा के किसी कलाकार की पत्नी बनने की बात ऋतिक रोशन ने पहली बार फिल्म भगवान दादा में जिस अंदाज में कही, वह आज तक सबको याद है। ऋतिक तब सिर्फ 12 साल के थे। नाना की फिल्म थी। पापा हीरो थे और साथ में थे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत। रजनीकांत की तब तक दो फिल्में, अंधा कानून और गिरफ्तार हिंदी में सुपरहिट हो चुकी थीं। बाइस्कोप में आज हम बात करने जा रहे हैं, इन्हीं मेगास्टार रजनीकांत की एक हिंदी फिल्म भगवान दादा की जो रिलीज हुई थी 25 अप्रैल 1986 को।




Source link

Leave a comment