Kylie Jenner Eschewed The Safer At Home Order To Visit A Pal In Beverly Hills – घर के बाहर नो मेकअप लुक में दिखीं काइली जेनर, सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 25 Apr 2020 12:32 PM IST

ख़बर सुनें

पूरा विश्व कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी देखी जा रही है। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इस बीच घर के बाहर नजर आईं काइली जेनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल काइली जेनर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में काइली सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं एक तरफ जहां काइली के हाथ में चिप्स का पैकेट नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर काइली नंगे पैर नजर आ रही हैं। वहीं इन तस्वीरों की खास बात है कि अलग अलग मेकअप के लिए मशहूर काइली बिना मेकअप नजर आ रही हैं। वैसे बात इन तस्वीरों की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक काइली बेस्ट फ्रेंड स्टैसी से मिलने गईं थीं, वे उनकी पड़ोसी भी हैं। इस दौरान पोर्च के बाहर एक-दूसरे से मिलीं। 
 

बता दें कि 460 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की मालकिन 22 साल की काइली के इंस्टाग्राम पर 17 करोड़ से भी ज्यादा फैन हैं। हाल ही में काइली ने सोशल मीडिया पर फैंस को घर पर रहने की हिदायत दी थी लेकिन खुद काइली सड़क पर नजर आ रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी फैंस इसको लेकर अपनी अपनी राय रख रहे हैं।

गौरतलब है कि काइली टेलीविजन सीरीज कीपिंग अप विद द कार्देशियंस से चर्चित हुई थीं। वहीं उन्होंने अपनी कॉस्मेटिक कंपनी काइली लिप किट नाम से ही 2007 में लॉन्च की थी। फोर्ब्स ने 21 साल की उम्र में उन्हें सबसे युवा अरबपति के खिताब से 2019 में नवाजा था। फैशन इंडस्ट्री की वे सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटी मानी जाती हैं। इसके साथ ही याद दिला दें कि काइली को महंगी कारों का भी शौक है।

पूरा विश्व कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी देखी जा रही है। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इस बीच घर के बाहर नजर आईं काइली जेनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल काइली जेनर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में काइली सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं एक तरफ जहां काइली के हाथ में चिप्स का पैकेट नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर काइली नंगे पैर नजर आ रही हैं। वहीं इन तस्वीरों की खास बात है कि अलग अलग मेकअप के लिए मशहूर काइली बिना मेकअप नजर आ रही हैं। वैसे बात इन तस्वीरों की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक काइली बेस्ट फ्रेंड स्टैसी से मिलने गईं थीं, वे उनकी पड़ोसी भी हैं। इस दौरान पोर्च के बाहर एक-दूसरे से मिलीं। 
 

बता दें कि 460 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की मालकिन 22 साल की काइली के इंस्टाग्राम पर 17 करोड़ से भी ज्यादा फैन हैं। हाल ही में काइली ने सोशल मीडिया पर फैंस को घर पर रहने की हिदायत दी थी लेकिन खुद काइली सड़क पर नजर आ रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी फैंस इसको लेकर अपनी अपनी राय रख रहे हैं।

गौरतलब है कि काइली टेलीविजन सीरीज कीपिंग अप विद द कार्देशियंस से चर्चित हुई थीं। वहीं उन्होंने अपनी कॉस्मेटिक कंपनी काइली लिप किट नाम से ही 2007 में लॉन्च की थी। फोर्ब्स ने 21 साल की उम्र में उन्हें सबसे युवा अरबपति के खिताब से 2019 में नवाजा था। फैशन इंडस्ट्री की वे सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटी मानी जाती हैं। इसके साथ ही याद दिला दें कि काइली को महंगी कारों का भी शौक है।






Source link

Leave a comment