एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 14 May 2020 11:04 AM IST
कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ने आम लोगों से लेकर खास तक के जीवन में बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी है। पीएम मोदी ने घोषणा भी की है कि इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे में कई टीवी सितारे ऐसे है जो इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। अब ऐसी की स्थिति में टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर फंस गई हैं।
Bạn có thể chia sẻ thêm tài liệu được không?