Taapsee Competition To Jacqueline On 1st May Jumanji The Next Level Release On This Day – मजदूर दिवस पर जैकलीन का मुकाबला करने उतरेंगी तापसी, ‘जुमानजी द नेक्स्ट लेवल’ की रिलीज इस दिन




जैकलीन, तापसी
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

सरकार की कोरोना से बचाव के लिए तीसरे लॉकडाउन की तैयारियां अभी चल ही रही हैं और अमेजन की ओटीटी सेवा प्राइम वीडियो ने अगले महीने का अपना पूरा टाइम टेबल लगता है लॉक डाउन के हिसाब से ही तैयार कर डाला है। यही नहीं, एक मई को नेटफ्लिक्स पर मनोज बाजपेई और जैकलीन फर्नांडीज की ओरिजनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर से मुकाबला करने के लिए लिए प्राइम वीडियो ने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू को मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है।

इस साल की सबसे चर्चित डिजिटल फिल्म मिसेज सीरियल किलर एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसी दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की चर्चित फिल्म थप्पड़। जिन लोगों को मेलोड्रामा से भरपूर इस फिल्म को लेकर जरा भी दिक्कत होगी, उनके लिए प्राइम वीडियो ने अमिताभ बच्चन की फिल्म एबी आणि सीडी लाइन में लगा दी है। यही नहीं एक मई को प्राइम वीडियो ने अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज भी भारत में रिलीज करने का फैसला किया है। ये तीनों वेबसीरीज हैं, लाना वूडले: फ्लाई, टॉम वाकर: वेरी वेरी और अपलोड।

इनके अलावा होमकमिंग का दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 22 मई से शुरू होने जा रहा रहा है। उससे पहले 15 मई को रिलीज होगी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट की पहली वेब सीरीज पाताल लोक। ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक की चर्चित फिल्म जुमानजी द नेक्स्ट लेवल भी प्राइम वीडियो पर 10 मई को रिलीज होने जा रही है।

27 साल बाद टीवी पर ‘श्रीकृष्णा की वापसी, अरुण गोविल का छलका दर्द, हफ्तेभर की पांच खबरें
 

सरकार की कोरोना से बचाव के लिए तीसरे लॉकडाउन की तैयारियां अभी चल ही रही हैं और अमेजन की ओटीटी सेवा प्राइम वीडियो ने अगले महीने का अपना पूरा टाइम टेबल लगता है लॉक डाउन के हिसाब से ही तैयार कर डाला है। यही नहीं, एक मई को नेटफ्लिक्स पर मनोज बाजपेई और जैकलीन फर्नांडीज की ओरिजनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर से मुकाबला करने के लिए लिए प्राइम वीडियो ने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू को मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है।

इस साल की सबसे चर्चित डिजिटल फिल्म मिसेज सीरियल किलर एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसी दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की चर्चित फिल्म थप्पड़। जिन लोगों को मेलोड्रामा से भरपूर इस फिल्म को लेकर जरा भी दिक्कत होगी, उनके लिए प्राइम वीडियो ने अमिताभ बच्चन की फिल्म एबी आणि सीडी लाइन में लगा दी है। यही नहीं एक मई को प्राइम वीडियो ने अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज भी भारत में रिलीज करने का फैसला किया है। ये तीनों वेबसीरीज हैं, लाना वूडले: फ्लाई, टॉम वाकर: वेरी वेरी और अपलोड।
इनके अलावा होमकमिंग का दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 22 मई से शुरू होने जा रहा रहा है। उससे पहले 15 मई को रिलीज होगी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट की पहली वेब सीरीज पाताल लोक। ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक की चर्चित फिल्म जुमानजी द नेक्स्ट लेवल भी प्राइम वीडियो पर 10 मई को रिलीज होने जा रही है।

27 साल बाद टीवी पर ‘श्रीकृष्णा की वापसी, अरुण गोविल का छलका दर्द, हफ्तेभर की पांच खबरें
 




Source link

1 thought on “Taapsee Competition To Jacqueline On 1st May Jumanji The Next Level Release On This Day – मजदूर दिवस पर जैकलीन का मुकाबला करने उतरेंगी तापसी, ‘जुमानजी द नेक्स्ट लेवल’ की रिलीज इस दिन”

Leave a comment