Netflix Web Series Katla Has Shooting Start In Iceland After Free From Coronavirus Pandemic – खुशखबरी: आइसलैंड को मिली कोरोना से मुक्ति, शुरू हो गई नेटफ्लिक्स की अगली सीरीज की शूटिंग




ख़बर सुनें

दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के कामकाज ठप पड़े हैं। हर जगह की सरकारों ने लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन आइसलैंड की सरकार के दृढ़संकल्प और वहां के लोगों की जागरूकता से यह देश अब कोराना से मुक्ति की राह पर है। स्वीडेन और डेनमार्क के बाद आइसलैंड दुनिया का तीसरा ऐसा देश हैं, जहां फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने की अनुमति सरकार ने दे दी है। स्वीडन के फिल्म कमीशन ने इस बारे में तमाम सोच विचार के बाद ये कदम उठाया है। यही नहीं ये शूटिंग शुरू करने से कई महीने पहले से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ विचार विमर्श का लंबा दौर भी चला।

जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज काटला (Katla) की शूटिंग आइसलैंड में शुरू हो चुकी है। लॉकडाउन के इस दौर में वेब सीरीज की शूटिंग इतनी जल्दी सिर्फ इसलिए शुरू हो सकी, क्योंकि आइसलैंड की सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के अपने यहां नियम बहुत ही कठोर रखे। सुरक्षा और बचाव के नियम को बरकरार रखते हुए इस छोटे से देश ने बहुत ही जल्द कोरोना वायरस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

आइसलैंड सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को ध्यान में रखते हुए एक जगह पर ज्यादा से ज्यादा 20 लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत दे रखी है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आइसलैंड इतना छोटा देश है कि उसकी जनसंख्या सिर्फ तीन लाख 64 हजार है। इतने कम लोग होने की वजह से अब तक जितने भी कोरोना के मरीज इस देश में थे, वह सब सामने आ चुके हैं। और अब कोई भी नया केस आने के आसार नहीं है। धीरे-धीरे आइसलैंड अपनी पुराने ढर्रे पर वापस आ रहा है। वहां की सरकार ने घोषणा की है कि मई के अंत तक यह देश कोरोना वायरस से मुक्त हो जाएगा।
 

एवरेस्ट, द ओथ जैसी फिल्मों को बनाने वाले बालतासर कोरमकुर (Baltasar Kormkur) के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज की शूटिंग फिलहाल बहुत कम लोगों को साथ लेकर शुरू हुई है। आइसलैंड के फिल्म कमिश्नर आइनर हैनसन टॉमेसन ने बताया कि 4 मई के बाद सरकार सभी फिल्मों और टीवी की शूटिंग के लिए लगभग 50 लोगों तक के एक साथ इकट्ठा होने का निर्देश दे सकती है। काटला के निर्माताओं को आशा है कि मई में वह अपने बाकी के क्रू को भी बाहर से बुला सकेंगे। बता दें कि यह सीरीज एक प्राकृतिक आपदा के बारे में है। अचानक से एक ज्वालामुखी फट जाता है जिसकी वजह से ग्लेशियर पिघलना शुरू होते हैं। उनमें से कुछ ऐसे ऐतिहासिक रहस्यमयी तत्व निकलते हैं जो मानव जीवन में कुछ अप्रत्याशित परिणामों के कारण बनते हैं।

पढ़ें: बाहुबली 2 के तीन साल पूरे होने पर भावुक हुए प्रभास, कहा- ‘ये फिल्म नहीं देश का प्यार है..’

सार

  • स्वीडेन और डेनमार्क के बाद आइसलैंड दुनिया का तीसरा ऐसा देश हैं
  • नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज काटला की शूटिंग आइसलैंड में शुरू हो चुकी है

विस्तार

दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के कामकाज ठप पड़े हैं। हर जगह की सरकारों ने लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन आइसलैंड की सरकार के दृढ़संकल्प और वहां के लोगों की जागरूकता से यह देश अब कोराना से मुक्ति की राह पर है। स्वीडेन और डेनमार्क के बाद आइसलैंड दुनिया का तीसरा ऐसा देश हैं, जहां फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने की अनुमति सरकार ने दे दी है। स्वीडन के फिल्म कमीशन ने इस बारे में तमाम सोच विचार के बाद ये कदम उठाया है। यही नहीं ये शूटिंग शुरू करने से कई महीने पहले से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ विचार विमर्श का लंबा दौर भी चला।

जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज काटला (Katla) की शूटिंग आइसलैंड में शुरू हो चुकी है। लॉकडाउन के इस दौर में वेब सीरीज की शूटिंग इतनी जल्दी सिर्फ इसलिए शुरू हो सकी, क्योंकि आइसलैंड की सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के अपने यहां नियम बहुत ही कठोर रखे। सुरक्षा और बचाव के नियम को बरकरार रखते हुए इस छोटे से देश ने बहुत ही जल्द कोरोना वायरस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।




Source link

Leave a comment