ख़बर सुनें
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सुरक्षा संबंधी एनओसी दे दी है। इससे लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।
जेवर एयरपोर्ट के लिए फरवरी में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एनओसी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई थी।
दो महीने से अधिक मामला मंत्रालय में अटके होने पर गत दिनों प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर जल्द एनओसी जारी कराने का आग्रह किया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की।
एसपी गोयल ने लिखा कि खुशी है कि ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास के लिए सुरक्षा मंजूरी मिल गई है।