अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Sat, 18 Apr 2020 10:52 AM IST
लॉकडाउन में जरुरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही फिल्म जगत से जुड़े बड़े नाम, कलाकारों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं। पूरी तरह से काम के ठप्प हो जाने से यह कोशिश की जा रही है कि अगर कलाकार मौकों तक नहीं पहुंच सकते हैं तो मौकों को उनके तक पहुंचाया जाए। इसी को देखते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने युवा कलाकारों के लिए एक प्रतियोगित की शुरुआत की है। उन्होंने कलाकारों से घर से ही मोबाइल की मदद से एक शॉर्ट फिल्म बना कर उन्हें भेजने के लिए कहा है। सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ ही काम करने के बेहतरीन मौकें मिलेंगे। यह जानाकारी साझा करते हुए सुनील शेट्टी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।
Rất đúng với trải nghiệm cá nhân của mình.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!